PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। जिससे करोड़ों किसानों का फायदा मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मालूम हो कि इस योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जून में PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त जारी हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
PM Kisan Yojana में आ रही देरी की असली वजह आई सामने
बता दें कि PM Kisan Yojana के तहत हर साल करोड़ों किसानों को 3 किस्तों में 6000 रूपये की धनराशि दी जाती है, यानि हर 4 महीने पर अन्नदाताओं के खाते में 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, लेकिन इस बार 20वीं किस्त मिलने में आ रही देरी के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक 20वीं किस्त में आ रही देरी को लेकर सरकार की तरफ से कोई जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन कहां जा रहा है कि सरकार उन किसानों को भी इस योजना का लाभ देने में लगी हुई है, जिन्होंने हाल ही में अप्लाई किया था। वहीं माना जा रहा है कि जुलाई के आखिरी तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है।
इस तारीख तक अन्नदाताओं के खाते में आ सकती है 2 हजार रूपये की धनराशि
कई मीडिया रिपोर्टस द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां वहीं दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है, इसके साथ कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम मोदी इसी दिन ही PM Kisan Yojana के तहत 20वीं किस्त भी जारी कर सकते है। हालांकि अभी तक इसे लेकर अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है की पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इस दिन जारी हो सकती है। बता दें कि इस योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है। इस योजना का मकसद उन किसानों को लाभ पहुंचाना है, जिनकी फसल खराब हो जाती है।