Tuesday, March 25, 2025
HomeऑटोMaruti Suzuki की इस धाकड़ गाड़ी ने फरवरी की बिक्री में मारी...

Maruti Suzuki की इस धाकड़ गाड़ी ने फरवरी की बिक्री में मारी बाजी, Wagon R, Hyundai Creta को धूल चटाकर बनी नंबर वन कार

Date:

Related stories

Maruti Suzuki: बीते महीने यानी फरवरी 2025 के कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं। ऐसे में फरवरी 2025 के दौरान कारों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली है। बीते काफी समय से Maruti Suzuki Wagon R ही सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी होती थी। मगर फरवरी 2025 में इसमें बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है।

मारुति सुजुकी की एक धाकड़ एसयूवी ने अपनी ही फेमस कार को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का स्थान हासिल किया है। मारुति सुजुकी वैगन आर, हुंडई क्रेटा समेत सभी दमदारों गाड़ियों को पीछे धकेलकर Maruti Suzuki Fronx फरवरी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। ऐसे में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार मार्केट की नई किंग बन गई है।

Maruti Suzuki की इस धाकड़ गाड़ी ने मारी सेल में बाजी

फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी ने बताया है कि फरवरी 2025 के दौरान Maruti Suzuki Fronx की 21461 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई। वहीं, जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की 15192 इकाइयों की सेल हुई थी। ऐसे में मारुति सुजुकी की इस धांसू गाड़ी ने Hyundai Creta, Wagon R को सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

इसके साथ ही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार ने सबसे तेजी के साथ 1 और 2 लाख की बिक्री के आंकड़े को पार किया है। फरवरी 2025 के दौरान मारुति सुजुकी वैगन आर की बिक्री 19879 यूनिट्स रही। वहीं, फरवरी 2025 के दौरान हुंडई क्रेटा एसयूवी की 16317 यूनिट्स की सेल हुई। इसमें फ्यूल और ईवी दोनों कारों की बिक्री शामिल है।

Photo Credit: Google-Maruti Suzuki Fronx
स्पेक्समारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
इंजन998cc 
पावर99bhp
टॉर्क147nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में मिलता है दमदार इंजन

फरवरी 2025 की सेल में धमाका करने वाली Maruti Suzuki की तगड़ी एसयूवी में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की शुरुआती कीमत 752000 रुपये एक्सशोरूम है। वहीं, Maruti Suzuki Fronx के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1304000 रुपये है।

मारुति सुजुकी वैगन आर के मुकाबले फ्रॉन्क्स में 998cc का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 99bhp की पावर और 147nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Wagon R में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं, Hyundai Creta एसयूवी सेगमेंट में काफी दमदार गाड़ी है। हुंडई क्रेटा की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1110900 रुपये है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories