Monday, March 17, 2025
HomeऑटोAuto Sales Feb 2025: Maruti Suzuki को फरवरी में मिली निराशा! जानें...

Auto Sales Feb 2025: Maruti Suzuki को फरवरी में मिली निराशा! जानें Brezza, Ertiga समेत फेमस SUV की कैसी रही सेल

Date:

Related stories

Auto Sales Feb 2025: साल के दूसरे महीने यानी फरवरी की ऑटो सेल्स की डिटेल सामने आनी शुरू हो गई है। फेमस कार मेकर Maruti Suzuki ने ऑटो सेल्स फरवरी 2025 की रिपोर्ट शेयर कर दी है। कार निर्माता मारुति सुजुकी के लिए फरवरी 2025 का महीना कारों की बिक्री के मामले में ठीक-ठाक साबित हुआ। जी हां, मारुति सुजुकी को फरवरी 2025 के दौरान निराशा का सामना करना पड़ा। बीते साल फरवरी 2024 और इस साल फरवरी 2025 की सेल में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हालांकि, यहां पर राहत की बात यह रही कि कार मेकर ने सालाना आधार पर कारों की बिक्री को गिरने नहीं दिया।

Auto Sales Feb 2025 में मारुति सुजुकी को हुई निराशा!

मशहूर वाहन मेकर Maruti Suzuki ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑटो सेल्स फरवरी 2025 में 199400 यूनिट्स की कुल बिक्री की है। फरवरी 2024 के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 197471 यूनिट्स की कुल बिक्री की थी। ऐसे में मारुति को फरवरी 2025 के दौरान लगभग 1 फीसदी की सेल में वृद्धि हुई।

मारुति सुजुकी के मुताबिक, इस दौरान घरेलू पैसेंजर व्हीकल की संख्या 160791 यूनिट्स रही। वहीं, इस दौरान हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2710 इकाइयों की रही। फरवरी 2025 में 10878 यूनिट्स OEM की रही। कार मेकर ने बताया है कि फरवरी 2025 के दौरान 25021 यूनिट्स की विदेशी एक्पोर्ट सेल रही।

Photo Credit: Maruti Suzuki

ऑटो सेल्स फरवरी 2025 में कैसी रही फेमस SUV की सेल

कार मेकर Maruti Suzuki ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Auto Sales Feb 2025 के दौरान Brezza, Ertiga Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny और XL6 की कुल बिक्री 65033 यूनिट्स रही। वहीं, फरवरी 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इन सभी एसयूवी ने 61234 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी।

ऐसे में मारुति सुजुकी की इन फेमस एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट से साफ है कि फरवरी 2025 के दौरान लोगों ने मारुति सुजुकी की इन एसयूवी को जमकर खरीदा है। साथ ही लोगों में मारुति सुजुकी पर लोगों का भरोसा अभी भी कायम है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories