Maruti Alto K10: अगर आपके पास कार है, तो आप चाहते होंगे कि गाड़ी स्मूद ड्राइविंग एक्सपिरियंस दे। साथ ही कम फ्यूल में ज्यादा माइलेज मिले। मगर कार मेकर्स के बड़े-बड़े दावों के बावजूद अक्सर कार खरीदने वाले ग्राहकों को ये लाभ नहीं मिलते हैं। अगर आप इन दिनों बजट में किसी गाड़ी को लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो मारुति ऑल्टो के10 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस हैचबैक कार में मारुति सुजुकी ने बड़ा सेफ्टी अपडेट दिया है। Maruti Alto K10 Price एंट्री लेवल कार श्रेणी में आता है। मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 5 लाख रुपये से कम एक्सशोरूम रखी गई है।
Maruti Alto K10 में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स
फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी ने मारुति ऑल्टो के10 हैचबैक गाड़ी की सेफ्टी को अपडेट करते हुए इसमें 6 एयरबैग्स शामिल किए हैं। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस के साथ ईबीडी, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, Heartect प्लेटफॉर्म मिलता है।
कंपनी ने इसमें ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी, डिजिटल स्पीड डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंटस और 4 स्पीकर मिलते हैं। Maruti Alto K10 Price 409000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। मारुति ऑल्टो के10 की कीमत एंट्री लेवल की कार लेने वालों को पसंद आ सकती है।
स्पेक्स | मारुति ऑल्टो के10 |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 66bhp |
टॉर्क | 89nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल-AMT |
माइलेज | 24.39KM |

मारुति ऑल्टो के10 में 24.39KM की माइलेज का दावा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Alto K10 हैचबैक कार में हनीकॉम्ब ग्रिल, 13 इंच के स्टील व्हील्स मिलते हैं। इसमें 1 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 66bhp की ताकत और 89nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ AMT गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
कार मेकर ने दावा किया है कि इस हैचबैक में 24.39 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। वहीं, इसके सीएनजी मॉडल में 33.40 किलोमीटर की माइलेज का दावा किया गया है। Maruti Alto K10 Price 604501 रुपये एक्सशोरूम तक जाती है। मारुति ऑल्टो के10 की कीमत एंट्री लेवल कारों में काफी अच्छी मानी जाती है।