MG Hector Discounts: कार बाजार में पिछले कुछ सालों से एसयूवी की मांग में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। अगर आप भी होली से पहले किसी बड़ी गाड़ी यानी एसयूवी को घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो एमजी हेक्टर छूट का फायदा उठा सकते हैं। जी हां, MG Hector एसयूवी पर बंपर छूट दी जा रही है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एमजी हेक्टर एक दमदार एसयूवी की कैटेगरी में आती है। इस गाड़ी पर एमजी मोटर्स कमाल का ऑफर प्रदान कर रही है, इससे आपको अच्छी-खासी बचत हो सकती है।
MG Hector Discounts का उठाएं फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी हेक्टर छूट ऑफर के तहत इस गाड़ी पर 2.40 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। कार मेकर के मुताबिक, MG Hector पर 4.99 फीसदी की फाइनेंशियल ब्याज दर, एक्सटेंडिड वारंटी, कई मुफ्त एक्सेसरीज, रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज और रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।
इस तरह से इन सभी ऑफर्स को मिलाकर एमजी हेक्टर एसयूवी पर 2.40 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक वैध रहेगा। हालांकि, गाड़ियों के स्टॉक के आधार पर इसमें कुछ बदलाव संभव है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये दिल्ली है।
स्पेक्स | एमजी हेक्टर |
इंजन | 1.5 लीटर टर्बो |
पावर | 141bhp |
टॉर्क | 250nm |
ट्रांसमिशन | CVT |
एमजी हेक्टर की दमदार सेफ्टी खूबियां
एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो MG Hector Discounts का फायदा उठाएं और i-SMART टेक्नोलॉजी वाली SUV को घर लाएं। एमजी हेक्टर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सुइट मिलता है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ट्रैफिक जाम असिस्ट, ईएसपी समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। MG Hector एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आता है। यह 141bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें CVT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।