Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: अक्सर बड़े बुजुर्ग कहते है कि जिंदगी का कुछ पता नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंकों की तरफ से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जा रहा है। हालांकि कई बैंक सालाना लाइफ कवर के लिए एक अच्छी खासी रकम लेते है। लेकिन अगर हम आपसे कहे है कि आपको केवल साल में 436 रूपये देने होंगे और आपको 2 लाख की लाइफ कवर प्रदान किया जाएगा, तो आपको कैसे लगेगा। दरअसल एसबीआई बैंक प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ग्राहकों को निःशुल्क दुर्घटना, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट सुविधा जैसे सुविधाएं दी जा रही है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी और आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते है।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दिया खास तोहफा
भारत का नंबर वन सरकार बैंक एसबीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि एसबीआई में अपना प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाता खोलें और निम्नलिखित लाभ प्राप्त करें –
- मुफ़्त दुर्घटना बीमा 2 लाख रुपये तक।
- 436 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा।
- 20 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर।
- 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा।
Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana के तहत कैसे करें अप्लाई
एसबीआई मात्र 436 रूपये सालाना में 2 लाख का जीवन बीमा प्रीमियम दे रहा है। अगर अप्लाई की बात करें तो सबसे पहले आपको अपने पास के एसबीआई बैंक में जाना होगा। इसके बाद कर्मचारी द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म में अपनी सारी जरूरी जानकारी दर्ज करें इसके साथ ही अपने दस्तावेज भी अपने पास रखें।
अगर आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो उसमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य है।बता दें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को अगस्त 2014 में समग्र फाइनेंशियल समावेशन की दिशा में एक कदम के रूप में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक व्यक्ति /परिवार के पास कम से कम एक बैंक अकाउंट हो ।
