Pravasi Bharatiya Express: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उपलक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी ने Pravasi Bharatiya Express को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि यह ट्रेन भारतीय प्रवासियों को पूरे देश के भ्रमण कराएगी और भारत की समृद्ध संस्कृति विरासत को भी दिखाएगी। साथ ही है ट्रेन कई राज्यों से होकर गुजरेगी।
समृद्ध संस्कृति विरासत दिखाएगी Pravasi Bharatiya Express
भारत सदियों से अपने धरोहर और समृद्ध संस्कृति से लोगों को प्रेरित करते हुए आ रहा है। प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य दूसरे देश में रह रहे प्रवासी भारतीय और अपने समृद्ध संस्कृत को दिखाना है। बता दें कि यह ट्रेन पूरे 3 हफ्तों तक देश के विभिन्न-विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी और वहां के मुख्य धरोहर को दिखाएगी। यह ट्रेन दिल्ली, अयोध्या, Patna, गया, वाराणसी होकर कई शहरों से गुजरेगी।
इन प्रमुख स्थानों पर होगा प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का ठहराव
अगर Pravasi Bharatiya Express के ठहराव की बात करें तो सबसे पहले यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी, जहां प्रवासी लोग सबसे पहले राम मंदिर,
हनुमान गढ़ी समेत कई लोकप्रिय स्थानों पर जाएंगे। इसके बाद यह ट्रेन पटना पहुंचेगी, फिर गया, वाराणसी, रामेश्वर, गोवा, आगरा, पुष्कर समेत कई शहरों में इसका ठहराव निर्धारित किया गया है।
Pravasi Bharatiya Express ट्रेन में मिलेगी यह विशेष सुविधा
अगर इस ट्रेन में सुविधा की बात करें तो इस ट्रेन में रेस्टोरेंट से लेकर लाईब्रेरी तक, यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि यह इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, नहाने की सुविधा, खाने पीने समेत हर जरूरी सुविधा उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह है कि यात्रियों को लगभग 3 हफ्तों तक इस ट्रेन में ही रहना होगा। हालांकि यात्रियों को होटलों में भी रहने की सुविधा उपब्ध कराई जाएगी। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन केवल 45 वर्ष से लेकर 65 साल तक के आयु ही सफर कर सकेंगे।