Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab National Bank: PNB खाताधारक हो जाएं सावधान! ये अकाउंट हुए बंद,...

Punjab National Bank: PNB खाताधारक हो जाएं सावधान! ये अकाउंट हुए बंद, क्या आपके लिए भी है चिंता का विषय?

Date:

Related stories

Budget 2025 से ‘DeepSeek AI’ के साथ IT कंपनियों के लिए सृजित होंगे नए अवसर! निवेश के साथ रोजगार को ऐसे मिलेगी रफ्तार

Budget 2025: संघीय बजट 2025 उपभोक्ता क्षेत्र को बढ़ावा देने का वादा करता है, जबकि दीर्घकालिक नीतियाँ शहरी आवास, बीमा और रक्षा संबंधित उद्योगों के लिए सहायक होंगी। एक हालिया रिपोर्ट में इन विकास क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है,

Punjab National Bank: देश के बड़े एवं प्रतिष्ठित बैंकिंग उपक्रमों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से खाताधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल PNB ने आज यानी 1 जुलाई से कुछ खास बचत खातों को बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर PNB ने किन बचत खातों को बंद किया है और कहीं इसका प्रभाव आप पर तो नहीं पड़ा।

PNB ने इन बचत खातों को किया बंद

पंजाब नेशनल बैंक ने आज सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि आज से बैंक ने उन खातों को बंद कर दिया जो पिछले 3 साल से सक्रिय नहीं हैं। ऐसे में बैंक ने उन बैंक खातों को भी बंद कर दिया है जिनमें या तो शून्य बैलेंस है या 3 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है।

PNB की ओर ये कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाए गए हैं। इस बैंकिंग उपक्रम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जालसाज या फ्रॉड करने वाले ऐसे खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करते हैं। ऐसे में बैंकिंग धोखाधड़ी को कम करने के लिए PNB ने यह कदम उठाया है।

जानें कौन से बचत खाते रहेंगे सक्रिय?

PNB की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो बचत खाते किसी डीमैट अकाउंट से जुड़े हैं, उनके लॉकर बंद नहीं किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्रों और नाबालिगों के शून्य बैलेंस या असक्रिय खाते भी बंद नहीं किए जाएंगे। वहीं सरकारी योजना PMJJBY, PMSBY, SSY, APY से जुड़े खातों को भी चालू रखा जाएगा।

कैसे सक्रिय करें बचत अकाउंट?

PNB की ओर से अगर आपका बचत खाता भी सक्रिय न होने के कारण बंद कर दिया गया हो तो आप उसे पुन: सक्रिय करा सकते हैं। इसके लिए खाताधारक को अपने बैंक शाखा में जाना होगा और बैंक खाते की KYC करानी होगी। बता दें कि केवाईसी के लिए खाताधारक को पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी प्रूफ भी जमा करने होंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories