Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशबड़ा तोहफा! Rani Laxmibai Scooty Yojana के तहत कॉलेज में पढ़ाई करने...

बड़ा तोहफा! Rani Laxmibai Scooty Yojana के तहत कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी; जानें योग्ता समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

Rani Laxmibai Scooty Yojana: यूपी सरकार द्वारा छात्राओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाए जा रही है, जिससे छात्राओं के इसका लाभ मिल सकें। इसी बीच योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही Rani Laxmibai Scooty Yojana को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने आज राज्य का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए 400 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है, चलिए आपको बताते है कि इस योजना का लाभ किन छात्राओं को मिलेगा, इसके अलावा कैसे आवेदन कर सकते है?

क्या है Rani Laxmibai Scooty Yojana?

गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा चलाई गई Rani Laxmibai Scooty Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य की मेधावी छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना ताकि वह जीवन में अपना नाम कमा सकें। इस योजना के तहत, स्नातक और परास्नातक स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिससे वे शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें।

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए पात्रता?

अगर इस योजना के पात्रता की बात करे तो आवदेन करने वाला था छात्रा का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है, इसके अलावा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हो। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Rani Laxmibai Scooty Yojana के लिए कैसे कर सकते है अप्लाई

आवेदन करने के लिए छात्रा सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन जमा करें और उसकी रसीद सुरक्षित रखें। उसके बाद सरकार द्वारा डा़टा वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिन छात्राओं का नाम सूची में होगा, उन्हें फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक खाता विवरण आदि शामिल हैं।

Latest stories