रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमख़ास खबरेंRBI Monetary Policy: बजट के बाद भी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर...

RBI Monetary Policy: बजट के बाद भी रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार, महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान; जानें डिटेल

Date:

Related stories

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज, 8 अगस्त को मौद्रिक नीति की घोषणा की। RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC), दर-निर्धारण पैनल, ने 6 अगस्त से 8 अगस्त तक FY25 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक नीति बैठक आयोजित की थी जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। कमिटी के 6 में से 4 सदस्य रेपो रेट के ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं थे, जिसके बाद लगातार 9वीं बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

2024-25 के लिए जीडीपी 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 7.2% अनुमानित है, जिसमें Q1 7.1%, Q2 7.2%, Q3 7.3% और Q4 7.2% है। 2025-26 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% अनुमानित है।” उन्होंने आगे बताया कि “घरेलू आर्थिक गतिविधि लचीली बनी हुई है। आपूर्ति पक्ष पर, दक्षिण पश्चिम मानसून में लगातार प्रगति, उच्च संचयी खरीफ बुआई और जलाशय के स्तर में सुधार से खरीफ उत्पादन के लिए बहुत अच्छा संकेत मिल रहे है, घरेलू मांग में सुधार के कारण विनिर्माण गतिविधि में तेजी जारी है”।

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

आरबीआई गवर्नर द्वारा दी जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए Q2 FY25 में CPI अनुमान 3.8% से बढ़कर 4.4%, Q3 FY25 में CPI अनुमान 4.6% से बढ़कर 4.7% , Q4 FY25 में CPI अनुमान 4.5% से घटाकर 4.3% रहने का अनुमान जताया है।

महंगाई दर 4 प्रतिशत लाने पर जोर

गौरतलब है कि लगातार महंगाई दर आरबीआई के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच आरबीआई गर्वनर ने कहा कि महंगाई को लेकर आरबीआई सतर्क है। दुनियाभर से महंगाई कम होने के संकेत मिल रहे हैं उम्मीद है कि मुद्रास्फीति कम होगी। घरेलू विकास में तेजी बनी हुई है। सर्विस सेक्‍टर का प्रदर्शन काफी बेहतर है। महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए आरबीआई का प्रयास जारी है”।

Latest stories