Shaktikanta Das: पूर्व आरबीआई गवर्नर Shaktikanta Das को मोदी सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जानकारी के मुताबिक पूर्व गवर्नर को PM Modi के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है।
गौरतलब है कि शक्तिकांतदास अभी हाल ही में आरबीआई के गवर्नर पद से रिटायर हुए थे, जिसके बाद उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इसके साथ ही गवर्नर रहते हुए खुदरा, महंगाई दर, जीडीपी में अच्छे नतीजे देखने को मिले थे। वहीं अब Shaktikanta Das को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
Shaktikanta Das को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव किया गया नियुक्त
भारत सरकार द्वारा एक जारी एक प्रेस नोट में लिखा गया है कि “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी, उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगी”। आदेश के अनुसार, दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक रहेगा।
बेहद अनुभवी है शक्तिकांत दास
बता दें कि Shaktikanta Das का “जन्म 26 फरवरी, 1957 को भुवनेश्वर में दास ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। 26 फरवरी, 1957 को भुवनेश्वर में दास ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। बता दें कि दास फाइनेंस, टैक्सेशन, इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। बता दें कि दास में बहुत कठिन समय पर आरबीआई के गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था, बता दें कि कोविड-19 के दौरान अपनी वित्तीय अनुभवों के कारण ही Shaktikanta Das ने काफी अच्छे से महंगाई दर को संभाली जिससे खुदरा महंगाई दर में कमी देखी गई।