Summer Special Trains: शहरों में बच्चों की समर वेकेशन यानि गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है, जिसके बाद अब बड़ी संख्या में लोग छुट्टी बिताने के लिए अपने गांव का रूख कर रहे है। जिसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के कई जिलों के लिए Summer Special Trains चलाने का ऐलान किया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मालूम हो कि यूपी-बिहार के लोग बड़ी तादात में दिल्ली रहते है। जो गर्मी की छुट्टी के बाद गांव का रूख करते है। चलिए आपको बताते है उन स्पेशल ट्रेनों के बारे में,
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलाई जाएंगी Summer Special Trains
भारतीय रेलवे द्वारा आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 05219 जो आनंज विहार से 24 मई से चलेगी, जो प्रयागराज, डीडीयू, पाटलिपुत्र और हाजीपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 जुलाई तक चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार आएगी। यह ट्रेन हर रविवार को आनंद विहार से दोपहर 12 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.45 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। माना जा रहा है कि इस समर ट्रेन से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।
दिल्ली से दरभंगा के बीच चलाई जा रही है समर स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04072 जो 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरूवार से दिल्ली से दरभंगा और दरभंगा से दिल्ली के बीच चलेगी। अगर इसके रूट की बात करें तो ये हर सोमवार दिल्ली से सुबह 11 बजे चलेगी, जो अलीगढ़, कानपुर, जौनपुर, बलिया, छपरा होते हुए अगले दिन दोपहर 1.30 बजे के आसपास दरभंगा पहुंचेगी। अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन दरभंगा से दोपहर 1.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात को 9.32 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
नई दिल्ली से सहरसा रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएगी Summer Special Trains
ट्रेन नंबर 04058 जो नई दिल्ली से सहरसा रेलवे स्टेशन के बीच 20 मई से 11 जुलाई तक यह ट्रेन चलेगी। अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन हर मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 7.30 बजे चलेगी, और प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा होते हुए सहरसा रात करीब अगली रात 7.50 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 04057 हर बुधवार को सहरसा से रात 9.40 मिनट पर चलेगी और अगले दिन करीब 11.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।