PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों का आज इंतजार खत्म होने जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी किसान योजना की 21वीं किस्त आज अन्नदाताओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से लगभग ₹18,000 करोड़ की सम्मान राशि सीधे किसानों के खातें में ट्रांसफर करेंगे। माना जा रहा है कि इससे करोड़ों किसानों को एक साथ फायदा मिलने की उम्मीद है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का मकसद अन्नदाताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। हालांकि इनमे से कई ऐसे किसान होंगे जिनके खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नहीं आएगी। चलिए आपको बताते है कि कैसे अन्नदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त आज होगी ट्रांसफर
बता दें कि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पीएम मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“देश के अन्नदाताओं का इंतज़ार अब खत्म! 19 नवंबर 2025 को कोयंबटूर, तमिलनाडु से माननीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ किसानों को लगभग ₹18,000 करोड़ की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। यह हस्तांतरण किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण तथा कृषि क्षेत्र की सतत उन्नति हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है”।
पीएम किसान योजना की रकम नहीं मिलने पर ऐसे करें शिकायत
अगर किसी कारण से अन्नदाताओं के खाते में पीएम किसान योजना की धनराशि नहीं मिलती है, तो वह शिकायत कर सकते है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों से अकाउंट में पैसे नहीं आते है। अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो किसान 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 011-23381092 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते है। साथ ही pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा अगर आप डिटेल दर्ज करते वक्त अपना सही अकाउंट जरूर दर्ज करें। इन कारणों से भी आपके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे।






