Home ख़ास खबरें Indigo से लेकर TataTech के शेयर तक, यह है आज के Top...

Indigo से लेकर TataTech के शेयर तक, यह है आज के Top Stocks Trending; लंबे वक्त के बाद शेयर बाजार में आई उछाल; जानें डिटेल

Top Stocks Trending: शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज आखिरकार उछाल के बाद निवेशकों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है।

0
Top Stocks Trending
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Top Stocks Trending: पूरे 5 दिन के लगातार गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। क्रिसमस से पहले निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। इसी बीच आज के Top Stocks Trending में Indigo, TataTech समेत अन्य कंपनियों के शेयर शामिल है। Nse India के मुताबिक आईटीसी, सनफार्मा, रिलायंस समेत कई कंपनियों के शेयर है जो अच्छा मुनाफा कमा रहे है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी।

Indigo, TataTech के शेयर से निवेशक हुए खुश

अगर आज के Top Stocks Trending की बात करें तो आज Indigo, TataTech के शेयर मुनाफे के साथ ट्रेड कर रहे है। खबर लिखे जानें तक इंडिगो के शेयर में 4.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जो अपने आप में एक रिक़ॉर्ड है। वहीं अगर टाटा टेक के शेयर की बात करें तो यह 28 नवंबर 2023 के आसपास मार्केट में आया था। वहीं खबर लिखे जानें तक इसके शेयर में 2.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

इन शेयरों ने निवेशकों को किया खुश – Top Stocks Trending

एनएसई इंडिया के मुताबिक आज कई कंपनियों के शेयर है जो अच्छा कर रहे है और जिससे निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है। खबर लिखे जानें तक ADANIENT के शेयर में 2.8 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, तो TATAMOTORS में 2.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं BPCL में 3.70 प्रतिशत की तो TCS में 0.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है ( Top Stocks Trending)।

लंबे वक्त के बाद शेयर बाजार में आई उछाल – Top Stocks Trending

गौरतलब है कि क्रिसमस से पहले शेयर मार्केट में उछाल से निवेशकों को चेहरे पर खुशी आ गई है। बीते कई दिनों से शेयर मार्केट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसमे निवेशकों के कई करोड़ रूपये डूब गए। हालांकि आज भारतीय शेयर मार्केट में बढ़ोतरी देखी गई। अगर BSE SENSEX की बात करें तो खबर लिखे जानें तक इसमे 0.31 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, वहीं Nifty 50 में भी लगभग 0.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में भारतीय शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिल सकता है ( Top Stocks Trending)।

Exit mobile version