UP News: यूपी सरकार जल्द ही अयोध्या, मथुरा, वाराणसी समेत कई शहरों में E-Bike और Cycle सेवा शुरू करने का योजना बना रही है। गौरतलब है कि अभी यूपी के कई जिलों में ई-बसों की सेवा जारी है, माना जा रहा है कि इससे प्रदूषण में भी काफी कमी आ सकती है। बता दें कि अभी दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है, वहीं योगी सरकार का यह काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है। चलिए आपको बताते है कि इससे यूपी के लोगों को कैसे फायदा मिलेगा।
ई-बसों के बाद अब यूपी के इन शहरों में शुरू होंगी E-Bike और Cycle की सुविधा
गौरतलब है कि Ayodhya, Mathura समेत कई शहरों में ई-बसों के सफल परिचालन के बाद अब नगरीय परिवहन निदेशालय ने Lucknow, Ayodhya, Mathura, Varanasi समेत कई शहरों में E-Bike और Cycle की सुविधा करने पर विचार कर रही है, माना जा रहा है कि इससे लोगों को काफी सुविधा होगी साथ की प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस लेकर विभाग ने नगर निगमों को पत्र भेजकर प्रस्तावित रूट, चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य जरूरी चीजों की जानकारी मांगी है। गौरतलब है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा छोटी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा।
यूपी के इन शहरों में E-Bike और Cycle चलाने पर विचार
सूत्रों के मुताबिक नगरीय परिवहन निदेशालय ने कई नगर निगमों को पत्र भेजकर प्रस्तावित रूट, चार्जिंग स्टेशन समेत अन्य जरूरी चीजों की जानकारी मांगी है। जानकारी के मुताबिक कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, अयोध्या एव मुरादाबाद में E-Bike और Cycle चलाने की योजना बनाई जा रही है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं कई गई है, माना जा रहा है कि जल्द इसे लेकर नगरीय परिवहन निदेशालय जानकारी दे सकता है।
प्रदूषण को लेकर योगी सरकार की खास पहल – UP News
गौरतलब है कि प्रदूषण को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए है। वहीं कई राज्यों में E-Bike और Cycle की सुविधा शुरू होने के बाद पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही लोगों को प्रदूषण से भी निजात मिलने की उम्मीद है(UP News)।