Upper Ganga Canal Expressway: साल 2025 में देश के कई एक्सप्रेसवे की शुरूआत होने जा रही है, जिसमे दिल्ली-देहरादून, Upper Ganga Canal समेत कई एक्सप्रेसवे शामिल है। माना जा रहा है कि इस साल अलग-अलग राज्यों में दस से अधिक एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है। वहीं इस साल के अंत में एक और एक्सप्रेसवे जिसका नाम है अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है, जो ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर होते हुए देहरादून पहुंचेगी, बता दें कि इससे लोगों का काफी समय बचेगा। वहीं इसके शुरू होते ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर जिलों के प्रॉपर्टी के दामों में आएगी जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है।
Upper Ganga Canal Expressway शुरू होते ही मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर की बदल जाएगी तस्वीर
माना जा रहा है कि अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे की शुरूआत के बाद यूपी के कई जिलों की तकदीर पूरी तरह से पलट जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा सनौता और गाजियाबाद से होकर मेरठ के मुजफ्फरनगर को जोड़ते हुए देहरादून के पुरकाजी कर पहुंचेगा। बता दें कि अभी मेरठ में प्रॉपर्टी के दाम 10 लाख से शुरू है, लेकिन इस Upper Ganga Canal Expressway शुरू होते ही प्रॉपर्टी के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी की उम्मीद है, हालांकि यह दाम अलग-अलग जगह अलग होंगे।
वहीं अगर मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर की बात करें तो यहां भी भारी प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा आसपास में रेस्टोरेंट, होटल बनने की उम्मीद है, जिससे रोजगार क्षेत्र में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सबसे खास बात यह है कि यह एनसीआर को सीधा देहरादून से जोड़ेगी, जिससे काफी समय बचेगा।
कब से शुरू होगा 8 लेन एक्सप्रेसवे का संचालन
कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस Upper Ganga Canal Expressway की शुरूआत साल के अंत में यानि नवंबर या दिसंबर 2025 में शुरू किया जा सकता है, जिससे इन जिलों की देहरादून के दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा लोगों का काफी समय बचेगा, सबसे खास बात है कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों की देहरादून तक पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। इसके अलावा अपर गंगा नहर एक्सप्रेसवे दक्षिण-पश्चिम मेरठ को मेरठ एयरपोर्ट और डीएफसी टर्मिनल इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने वाले 23.5 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का विकास भी शामिल है।