US Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज किया गया है, जिसके बाद से ही देशभर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या US Stock Market में आए भूचाल का असर भारतीय शेयर मार्केट पर पड़ेगा? वहीं यह Donald Trump के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक US Stock Market भारी गिरावट आई है। एसएंडपी 500 में 2.70% की गिरावट आई, डॉव जोन्स में 890.01 से अधिक अंक की गिरावट आई, और नैस्डैक में 4% की गिरावट आई, जो हाल के हफ्तों में सबसे तेज गिरावट में से एक है।
US Stock Market में गिरावट से Donald Trump को तगड़ा झटका
US Stock Market में आई भारी गिरावट से Donald Trump को तगड़ा झटका लग सकता है। वहीं इसकी सबसे बड़ी वजह टैरिफ नीतियों को माना जा रहा है। बताते चले कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, चीन समेत कई देशों पर टैरिफ नीति बढ़ाने का ऐलान किया था, इसके साथ ही अभी कुछ दिन पहले ही भारत समेत कई देशों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। अगर इसके अन्य कारणों की बात करें तो व्यापार नीतियों में बदलाव, यहां तक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की मार्केट वेल्यू 125 अरब डॉलर से ज्यादा घट गई है। वहीं यह ट्रंप और अमेरिका के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
होली से पहले Nifty, Sensex में गिरावट से निवेशक मायूस
US Stock Market में गिरावट का असर भारतीय शेयर मार्केट पर दिखने को मिल रहा है, वहीं आज भी Nifty औऱ Sensex मार्केट में गिरावट दर्ज किया गया है, खबर लिखे जानें तक आज सेंसेक्स 166 अंक नीचे लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 37 प्वाइंट नीचे चला गया है। गौरतलब है कि होली से पहले मार्केट में गिरावट से निवेशकों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से Stock Market में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि टैरिफ नीतियों में बदलाव का असर मार्केट में देखने को मिल रहा है।
क्या व्यापार नीतियों के कारण दुनियाभर में मंदी की आशंका
गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद से ही पूरी दुनिया में व्यापार संबंधिक अस्थिरता आ गई है, जो अपने आप में एक चिंता का विषय है, इसी बीच ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के कारण कई एक्सपर्ट द्वारा आने वाले समय में भारत समेत पूरी दुनिया में मंदी की जताई गई है, हालांकि अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में US Stock Market का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।