Vande Bharat Sleeper Train: मीडिल क्लास को जल्द देश की पहली हाई स्पीड स्पीड स्लीपर ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि जल्द गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द फर्राटा भरने के लिए तैयार है। इसी बीच रेल मंत्री ने हाल में ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा कि “मध्यम और निम्न आय वाले परिवारों की अगली पीढ़ी की सवारी”।
जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या इस स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी, दुरंतों जैसे प्रीमियम ट्रेनों से कम होगा। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस है। इसके अलावा ट्रेन के अंदर लोकल फूड सर्व किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब किसी प्रीमियम ट्रेन में उस राज्य का फेमस लोकल खाना यात्रियों को दिया जाएगा।
मिडिल क्लास को जल्द मिलेगा Vande Bharat Sleeper Train का तोहफा
माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ सकती है। अगर रूट की बात करें तो यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन को काफी आधुनिक बनाया गया है। जिसमे जानवरों को रखने के लिए एक अलग जगह दिया गया है।
मालूम हो कि यात्री फर्स्ट एसी में अपने पालतू जानवर के साथ यात्रा कर सकते है। लेकिन इस ट्रेन में यात्री अगर अपने कोच में पालतू जानवर को नहीं रखना चाहते है, तो उनके रहने की अलग से रहने की सुविधा दी गई है। यह पहली ट्रेन होगी, जिसमे ऐसी सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा भी सभी प्रीमियम सुविधाएं दी गई है जो मिडिल क्लास के लिए किसी लग्जरी से कम नहीं है। अगर स्पीड की बात करें तो यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यानि दिल्ली से पटना की दूरी करीब 6 घंटे में पूरी हो सकेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए पर आ गया बड़ा अपडेट
यात्रियों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि लग्जरी ट्रेन का किराया कितना होगा। गौरतलब है कि रेल मंत्री ने ट्वीट किया जिसमे लिखा है कि “मध्यम और निम्न आय वाले परिवारों की अगली पीढ़ी की सवारियाँ है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया सस्ता होगा।
हालांकि इसे लेकर रेलवे की तरफ से किसी प्रकार का अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी हावड़ा रूट पर 3rd एसी का किराया 2300 रूपये रह सकता है। इसके अलावा 2nd एसी में यात्रा करने के लिए लगभग 3000 रूपये देना पड़ सकता है। इसके अलावा 1st एसी की किराया 3600 रूपये रहने का अनुमान है। इसके अलावा किराए में ही यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा।






