Vande Bharat Sleeper Train: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर इन दिनों काफी अधिक चर्चा हो रही है। अभी तक यात्री सिर्फ बैठकर वंदे भारत ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। मगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के जरिए लंबी दूरी का सफर करने वालों को काफी फायदा होगा। यही वजह है कि देशभर में इस आगामी रेलगाड़ी का इंतजार किया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो जनवरी के मिड तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। इसी बीच ट्रेन की किराए की जानकारी सामने आई है।
Vande Bharat Sleeper Train का कितना होगा किराया?
कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भारत की मौजूदा राजधानी ट्रेनों से ज्यादा रह सकता है। बताया जा रहा है कि यात्री चाहे कम दूरी तक सफर करें, मगर यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर की यात्रा तक का फेयर चुकाना होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 3 क्लास रखी जा सकती है। इसमें प्रथम एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी शामिल है। फर्स्ट एसी में 3.8 रुपये प्रति किमी के हिसाब से कम से कम 1520 रुपये किराया तय किया जा सकता है। सेकेंड एसी में 3.1 रुपये प्रति किमी की दर से कम से कम 1240 रुपये और थर्ड एसी में 2.4 रुपये प्रति किमी के हिसाब से कम से कम 960 रुपये वसूले जा सकते हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इन स्टेशनों पर हो सकता है स्टॉपेज
जानकारी के अनुसार, भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी तक चलाई जा सकती है। इस दौरान यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के 10 स्टेशनों पर रूक सकती है। इसमें हावड़ा, हुगली, बर्धमान, मुर्शिदाबाद, मालदा, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार शामिल हैं। असम के 2 स्टेशन, जिसमें कामरूप मेट्रोपॉलिटन और बोंगाईगांव पर रुकेगी।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 11 कोच थर्ड एसी, 4 डिब्बे सेकेंड एसी और एक कोच फर्स्ट एसी का शामिल किया जाएगा। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस ट्रेन के संचालन की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
