Vande Bharat Sleeper Train: देश की सबसे आधुनिक ट्रेनों में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार कर रहे है यात्रियों के लिए बड़ी खुशबरी है। बता देंकि बीते कई दिनों से नई नवेला वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल चल रहा है। इसी बीच रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने इस ट्रेन का एक बेहद शानदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। जहां यह ट्रेन स्टेशन को फुल 180 की स्पीड से पार करते हुए नजर आ रही है। बता दें कि पहली बार किसी ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल हुआ है जो अपने आप में रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
Ashwini Vaishnaw ने शेयर किया Vande Bharat Sleeper Train का शानदार वीडियो
आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वंदे भारत ट्रेन का एक बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेटफार्म एक यह ट्रेन पूरे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर रही है।
वहीं एक और वीडियो में ट्रेन के अंदर एक पानी से भरा गिलास रखा है और एक फोन में स्पीड नापी जा रही है, जो अधिकतम 180 किलोमीटर पर रूक जाती है। गौरतलब है यह पहली ट्रेन है जिसका ट्रायल 180 प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ है।
इन रूटों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जारी
बता दें कि नई नवेली Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल लगातार जारी है। वहीं अगर रूट की बात करें तो यह ट्रेन मध्यप्रदेश के खजुराहो, यूपी के महोबा और राजस्थान के कोटा रेल खंड पर लगातार जारी है। गौरतलब है कि सफल परिक्षण होने के बाद देश की सबसे आधुनिक ट्रेन को आम यात्रियों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पहली वंदे भारत ट्रेन जनवरी 2025 में ही चलने की उम्मीद है। बता दें कि इस ट्रेन को पहले 110, 130, 160 और अब 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई जा रही है। जिसका वीडियो खुद अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया है।