Vande Bharat Sleeper Train: देश के सबसे चर्चित सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की दूसरी ट्रेन पटरी पर आ चुकी है और इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। बता दें कि इसको अधिक 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द ही इसका संचालन लंबे रूटों के लिए शुरू हो सकता है। मालूम हो कि देश में 160 से अधिक वंदे भारत पटरी पर दौड़ रही है। वहीं अब इस ट्रेन के स्लीपर वर्जन के चलने से यात्रियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कम समय में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।
इतने किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat Sleeper Train
देश के सबसे चर्चित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें रेल प्रेमी लंबे समय से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे है। यह ट्रेन राजधानी, दुरंतों से भी अत्याधुनिक बनाई गई है। यह कारण है कि लोग इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अगर स्पीड की बात करें तो यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। हालांकि यह कुछ ही रूट पर संभव है, लेकिन ट्रायल में यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ चुकी है। अगर यह ट्रेन इतने की रफ्तार से दौड़ती है, तो माना जा रहा है कि यह पहली ट्रेन होगी, जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
ट्रेन की सुविधा जान यात्रियों के खिल उठेंगे चेहरे
बता दें कि इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं मौजूग होंगी। केंद्रीय नियंत्रण वाले स्वचालित प्लग दरवाज़े, कवच सुरक्षा प्रणाली सक्षम, सुगम यात्रा के लिए बेहतर सस्पेंशन, स्पर्श रहित फिटिंग वाले बायो वैक्यूम शौचालय, सभी डिब्बों में सीसीटीवी निगरानी, चौड़े गद्देदार बर्थ, बेहतर वेंटिलेशन और शांत एचवीएसी प्रणाली, सॉफ्ट टच एलईडी लाइटिंग. हर बर्थ पर मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा, फिसलन रोधी फर्श, हल्के स्टेनलेस स्टील के कोच समेत कई अन्य सुविधाएं भी शामिल है।






