Home ख़ास खबरें ध्यान दें! कटरा से श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का नहीं...

ध्यान दें! कटरा से श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का नहीं होगा संचालन, इस कारण से PM Modi का कश्मीर दौरा हुआ रद्द! जानें सबकुछ

Vande Bharat Train: पीएम मोदी की कश्मीर दौरा रद्द हो चुका है, जिसे लेकर अधिकारियों ने इसे लेकर एक अहम जानकारी दी है।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: लंबे वक्त से यात्री कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसपर ग्रहण लग गया है, हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि 19 अप्रैल से कटरा-श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का संचालन होना था, जिसका उद्घाटन खुद PM Modi को करना था, लेकिन समाचार एजेंसी ‘News18″ की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री का कश्मीर दौरा रद्द हो चुका है जिसकी बड़ी वजह सामने आ रही है। बता दें कि इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

PM Modi का कश्मीर दौरा हुआ रद्द

News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को PM Modi का कश्मीर दौरा निर्धारित किया गया था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अब प्रधानमंत्री उस दिन कश्मीर नहीं जाएंगे। जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने कश्मीर के इलाकों में भारी बारिश, आंधी, बर्फबारी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मौसम खराब होने के कारण विमानों की आवाजाही में दिक्कतें आ सकती है, जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है, यहीं वजह है कि यह दौरा रद्द कर दिया गया है, वहीं अब देखना होगा कि इसकी अगली तारीख क्या होगी?

19 अप्रैल को नहीं होगा Vande Bharat Train का संचालन

गौरतलब है कि खराब मौसम के बाद पीएम मोदी का दौरा रद्द हो चुका है, यानि अब 19 अप्रैल को Vande Bharat Train का संचालन नहीं हो सकेगा, जो एक दुखद खबर है, हालांकि रेलवे अधिकारी जल्द नई तारीखों का ऐलान कर सकते है। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कोई सैमी हाई स्पीड ट्रेन कटर-श्रीनगर के बीच चलेगी, सबसे खास बात यह है कि मौसम को देखते हुए इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है।

वहीं खबर यह भी आ रही है कि श्रीनगर से कटरा आते वक्त ट्रेन के अंदर से माता वैष्णों देवी के दर्शन किए जा सकेंगे, यानि श्रद्धालु अब ट्रेन के अंदर से ही अपनी अर्जी लगा सकते है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने के बाद अन्य राज्यों से कटरा के बीच सीधा कनेक्ट हो जाएगा, जिसस कश्मीर के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version