Home ख़ास खबरें बड़ी खबर! कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train में लागू होगा डायनामिक किराया? जानें...

बड़ी खबर! कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train में लागू होगा डायनामिक किराया? जानें क्या है रेलवे की तैयारी

Vande Bharat Train: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत जल्द पटरियों पर रफ्तार भर सकती है, हालांकि इसके किराए को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

0
Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat train: दिल्ली समेत देश के लगभग सभी रूटों पर Vande Bharat train का परिचालन लगातार जारी है, इसी बीच जल्द एक और नई वंदे भारत इस लिस्ट में शामिल होने जा रही है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा क्योंकि पहली बार यात्रियों के लिए कोई ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। सूत्रों के मुताबिक इस महीने की आखिरी तक या फिर मार्च के पहले हफ्ते में कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। वहीं अब यात्रियों के मन में एक सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि इसका किराया कितना होगा और क्या बाकी प्रीमियम ट्रेनों की तरह इसमे भी डायनामिक किराया लिया जाएगा।

क्या Vande Bharat train में लागू होगा डायनामिक किराया?

कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कटरा-श्रीनगर रूट पर चलने वाली Vande Bharat train में बाकी प्रीमियम ट्रेनों की तरह ही डायनामिक किराया लिया जाएगी। ईटी नाउ कि एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन बाकी प्रीमियम ट्रेनों की तरह इसमे किसी प्रकार का डायनामिक किराया यात्रियों से नहीं लिया जाएगा, यानि इस ट्रेन का एक तय किराया होगा, चाहे कोई यात्री तत्काल टिकट बुक करता है तो भी कोई डायनमिक किराया नहीं देना होग। गौरतलब है कि इससे इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

बेहद रोमांचक होगा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का सफर

गौरतलब है कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat train का रेल यात्रियों को बहुत बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कटरा से जन्नत-ए-कश्मीर के बीच कोई ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा इस ट्रेन को काफी लग्जरी बनाया गया है ताकि यात्रियों को सारी सुविधाएं प्रदान की जा सकती है। ठंड के समय ट्रेन के अंदर बैठे-बैठे यात्री कश्मीर की खूबसूरत वादियों और बर्फ का लुत्फ उठा सकेंगे।

कब से शुरू होगा इस ट्रेन का परिचालन

गौरतलब है कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat train का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है। वहीं माना जा रहा है कि जल्द इस रूट पर यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है, हालांकि अभी तक इसकी तारीखों को लेकर रेलवे द्वारा किसी प्रकारी की जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version