सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंबिहार को मिलेगी दो और नई Vande Bharat Train की सौगात; पर्यटन...

बिहार को मिलेगी दो और नई Vande Bharat Train की सौगात; पर्यटन के लिहाज से दोनों रूट है बेहद दिलचस्प; इन जिलों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को लगातार नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिल रही है। गौरतलब है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक बिहार को दो और नई Vande Bharat Train का तोहफा मिलने जा रहा है, त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, धीरे-धीरे बिहार जानें वाले लोग अपने गांव पहुंच रहे है। इसके अलावा हर साल छठ, दिवाली पर भी बड़ी संख्या में लोग देश के कई राज्यों से बिहार और यूपी पहुंचते है। इसके अलावा यह दोनों ट्रेनें पर्यटन के लिहाज से भी बेहद खास होने जा रही है।

बिहार को मिलेगी दो और Vande Bharat Train की सौगात

बिहार के लोगों को लगातार वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है। जानकारी के मुताबिक जल्द बिहार को दो और नई Vande Bharat Train मिलने जा रही है। अगर पहले ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन पटना से अयोध्या के बीच चलेगी। यानि बिहार के लोग मात्र कुछ घंटों में अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन कर सकेंगे। अगर इसके रूट की बात करें तो यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशन तक जाएगी। इसके अलावा अगर दूसरी ट्रेन की बात करें तो पूर्णिया से पाटलीपुत्र के बीच चलेगी।

अगर इससे रूट की बात करें तो यह ट्रेन मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र से होकर दानापुर पहुंचेगी। इस मार्ग से राज्य के भीतर पूर्व-से-पश्चिम रेल कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा, साथ ही अन्य जिलों से बिहार की राजधानी पटना की पहुंच भी बेहद आसान हो जाएगी।

पर्यटन के लिहाज से दोनों रूट है बेहद दिलचस्प

अगर पर्यटन की बात करें तो दोनों ही Vande Bharat Train काफी महत्वपूर्ण है। पटना से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेन की मदद से बिहार के लोग आसानी से पटना पहुंच कर, इस ट्रेन की मदद से अयोध्या पहुंच सकेंगे और रामलला के दर्शन कर सकेंगे। वहीं अगरे दूसरी वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो स मार्ग से राज्य के भीतर पूर्व-से-पश्चिम रेल कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह दोनों ट्रेन चलने के बाद बिहार के कई जिले जैसे – पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories