Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशगुड न्यूज! राजधानी पटना से यूपी के इस जिले की बीच होगा...

गुड न्यूज! राजधानी पटना से यूपी के इस जिले की बीच होगा नई Vande Bharat Train का संचालन, पलक झपकते ही सफर हो जाएगा पूरा; चेक करें रूट

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: बिहार में चुनाव से पहले बिहारवासियों को नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है। इसी बीच भारत की पहली सैमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल जल्द पटना से गोरखपुर के बीच नई Vande Bharat Train के संचालन पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि इससे पटना समेत बिहार के कई जिलों की दूरी गोरखपुर से काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा बिहार से यूपी जाना और आसान हो जाएगा। चलिए आज आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी नई Vande Bharat Train

बता दें कि पीएम मोदी 30 मई को एक बार फिर एक दिवसीय बिहार के दौरे पर जाएंगे। जहां वह कई बड़ी परियोजनाओं का शिल्यानास करेंगे। इसी बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि पटना से गोरखपुर के लिए Vande Bharat Train चलेगी। जिससे बिहार के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है। गौरतलब है कि बिहार की राजधानी और गोरखपुर के बीच ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। जिससे बड़ी संख्या में यूपी से बिहार और बिहार से गोरखपुर जानें वाले लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पटना-गोरखपुर Vande Bharat Train सुबह 6 बजे गोरखपुर से चलेगी जो नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना पहुंचेगी, सबसे खास बात है कि इस ट्रेन का मुजफ्फरपुर पर 10 मिनट का ठहराव होगा। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर लीची के लिए काफी प्रसद्धि है। अगर वापसी की बात करें यो तो यह ट्रेन दोपहर 2 बजे पटना से चलेगी और गोरखपुर रात के करीब 8 बजे पहुंचेगी।

पटना-गोरखपुर Vande Bharat Train का कितना होगा किराया

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का किराया करीब 600 रूपये होने की उम्मीद है। जबकि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर का किराया 480 रूपये रखा जाएगा। हालांकि रेलवे के तरफ से इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। माना जा रहा है कि इस रूट पर ट्रेन चलने के बाद यात्रियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

Latest stories