Monday, May 26, 2025
Homeख़ास खबरेंगुजरात को मिलेगी एक और नई Vande Bharat Train, Sabarmati से इस...

गुजरात को मिलेगी एक और नई Vande Bharat Train, Sabarmati से इस जगह के बीच होगा ट्रेन का संचालन, सोमनाथ मंदिर पहुंचना हो जाएगा और आसान

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देशभर में लगातार वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है, इसी बीच जल्द गुजरात को एक और नई Vande Bharat Train की सौगात मिलने जा रही है, वहीं खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी इसको हरि झंडी दिखा सकते है, मालूम हो कि पहले से ही सोमनाथ से कई जगहों के बीच वंदे भारत चलाई जा रही है, लेकिन यह रूट सबसे खास होने जा रहा है क्योंकि इस ट्रेन के माध्यम से सोमनाथ मंदिर जाना और आसान हो जाएगा, जहां बड़ी संंख्या में लोग आते है। चलिए आपको बताते है इस ट्रेन से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Sabarmati से इस जगह के बीच होगा नई Vande Bharat Train का संचालन

रेल मंत्रालय गुजरात में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन Sabarmati से Veraval के बीच चलाई जाएगी। बता दें कि 438 किलोमीटर की दूरी के लिए यह ट्रेन 7 घंटे का समय लेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ट्रेन संख्या 26901 साबरमती-वेरावल Vande Bharat Train 27 मई से शुरू होगी और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन साबरमती से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:25 बजे वेरावल पहुंचेगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को हरि झंंडी दिखा सकते है।

Sabarmati- Veraval वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट

अगर साबरमती-वेरावल के बीच नई वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन Viramgam Junction, Surendranagar, Wankaner Junction, Rajkot Junction, and Junagadh Junction होते हुए Veraval Junction पहुंचेगी। मालूम हो कि वेरावल सोमनाथ जिले में आता है और सोमनाथ में ही 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते है, वहीं यह ट्रेन चलने के बाद श्रद्धालुओं को और आसानी हो जाएगी।

साबरमती-वेरावल के बीच चलने वाली Vande Bharat Train का कितना होगा किराया

अगर इस Vande Bharat Train के किराए की बात करें तो एसी चेयर कार के लिए किराया 1105 रुपये और एक्जीक्यूटिव एसी के लिए किराया 2110 रुपये होगा। साथ ही यह ट्रेन साबरमती से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और 12:25 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 26902 वेरावल से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:35 बजे साबरमती पहुंचेगी।

Latest stories