Vande Bharat Train: देश की सबसे चर्चित कटरा- श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए यात्रियों को और थोड़ा इंतजार करना होगा। बताते चले कि पहले यह खबर सामने आ रही थी कि कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train की शुरूआत 17 फरवरी 2025 को होना था, लेकिन इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब इसकी तारीख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चलिए आपको बताते है कि कटरा-श्रीनगर रूट पर इस ट्रेन की नई तारीख क्या है, और क्यों लगातार देरी हो रही है।
कब से शुरू होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का परिचालन?
सूत्रों के मुताबिक कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक या फिर मार्च के पहले हफ्ते में कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के कारण इसके संचालन में देरी हुई है।
इस वजह से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन में आई देरी
मीडिया रिपोर्ट द्वारा इस रूट पर हुई देरी को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ रही है, सूत्रों के मुताबिक कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की सबसे बड़ी वजह है सुरक्षा, गौरतलब है कि Vande Bharat Train से पहले रेलवे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कोई ट्रेन कटरा से श्रीनगर की बीच चलेगी। साथ ही अन्य राज्य से आने वाले लोगों को भी आसानी होगी और सीधा रेल के माध्यम से श्रीनगर पहुंच सकेंगे।
क्यों खास है कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train
बताते चले कि देश के लगभग सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जारी है, हालांकि बाकि ट्रेनों के अलावा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन काफी अलग है, क्योंकि इस रूट पर भारी बर्फबारी होती है, जिसके लेकर Vande Bharat Train के अंदर बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में हीटर, गर्म पानी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे के अलावा इसे विशेष रूप से बेहद ठंडी परिस्थितियों यानी -20 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान में सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यात्रियों और ड्राइवरों के लिए आराम सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेन उन्नत हीटिंग सिस्टम से सुसज्जित है।