Home ख़ास खबरें PM Modi France Visit: Paris AI Summit में भाग लेने फ्रांस पहुंचे...

PM Modi France Visit: Paris AI Summit में भाग लेने फ्रांस पहुंचे नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत; जानें कैसे भारत के लिए साबित होगा मील का पत्थर?

PM Modi France Visit: एआई समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे जहां उनकर जबरदस्त स्वागत किया गया।

0
PM Modi France Visit
PM Modi - फाइल फोटो

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री अपने फ्रांस के दौरे पर पहुंचे है, जहां वह Paris AI Summit में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फ्रांस में पहुंचने पर बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने PM Modi France Visit को लेकर काफी खुश दिखे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर किया। माना जा रहा है कि एआई समिट भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

PM Modi के फ्रांस पहुंचने पर हुआ जबरदस्त स्वागत

गौरतलब है बीते दिन पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे, गौरतलब है कि जैसे ही वह फ्रांस पहुंचकर उनकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय वहां मौजूद रहे। इसके बाद खुद फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron से मिले। राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी तुमसे मिलकर अच्छा लगा एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है ।चलिए काम पर लगें”! इसके अलावा पीएम मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल पर गले मिलते हुए एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की, उन्होंने लिखा कि

“पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रॉन को देखकर खुशी हुई”।

Paris AI Summit भारत के लिए साबित हो सकता है मील का पत्थर

मालूम हो कि पीएम मोदी Paris AI Summit में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे है। इसके अलावा दुनिया के कई बड़े देश इस समिट में हिस्सा लेंगे, भारत के लिहाज से अगर बात करें तो यह मिल का पत्थर साबिस हो सकता है। गौरतलब है कि एआई दुनियाभर में एक अलग तरह की क्रांति ला रहा है। मालूम हो कि AI दुनियाभर में चौथे स्थान पर है, इसके अलावा भारत ग्लोबल लीडर भी है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत की 70 प्रतिशत बड़ी कंपनियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह समिट भारत के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

PM Modi France Visit भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण

गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे है, जहां वह आज पेरिस एआई समिट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ कई मुद्दों पर वार्ता होगी। इस दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमित बन सकती है।

Exit mobile version