गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमख़ास खबरेंमात्र इतने घंटे में यात्री पटना से पहुंच सकेंगे नेपाल, 20 जून...

मात्र इतने घंटे में यात्री पटना से पहुंच सकेंगे नेपाल, 20 जून से इस रूट पर फर्राटा भरेगी Vande Bharat Train; जानें किराया व संबंधित रूट

Date:

Related stories

क्या Vande Bharat Train हमेशा समय पर चलती हैं? चेक करें रिपोर्ट

Vande Bharat Train: देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में...

Vande Bharat Train: बिहार को एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, बीते कुछ महीनों में लगातार बिहार को नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल रही है। वहीं कल यानि 20 जून को पीएम मोदी बिहार के सीवान जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहीं से पटना-गोरखपुर Vande Bharat Train को हरी झंडी दिखा सकते है। दरअसल यह अन्य वंदे भारत ट्रेनों से काफी अलग है, क्योंकि इस ट्रेन के माध्यम से पटना से सीधा यात्री नेपाल पुहंच सकेंगे। चलिए आपको बताते है इस वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मात्र इतने घंटे में यात्री पटना से पहुंच सकेंगे नेपाल

बता दें कि बिहार को एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिलने जारी रही है, जो पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी। बता दें कि यह पहली ट्रेन होगी जो मुजफ्फरपुर से होकर गोरखपुर पहुंचेगी। मालूम हो कि गोरखपुर का सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाया जा सकता है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में बिहार से लोग नेपाल घूमने के लिए जाते है, वहीं अब इस Vande Bharat Train चलने के बाद पटना से नेपाल की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज, होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी, और यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह चलेगी और दोपहर तक पटना पहुंचेगी। बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेन बिहार के कई जिलों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

क्या होगा पटना-गोरखपुर Vande Bharat Train का रूट

गौरतलब है कि अगर पटना-गोरखपुर Vande Bharat Train का रूट की बात करें तो यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.15 मिनट पर चलेगी। और कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकते हुए दोपहर में करीब डेढ़ बजे पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। फिर पटना से यह ट्रेन वापसी में पाटलिपुत्र स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे खुलकर यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज, के रास्ते रात में 9.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

कितना होगा पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का किराया

बताते चले कि पटना से गोरखपुर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर की है। वहीं पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए AC चेयरकार का किराया 740 रुपये तक हो सकता है। एग्जीक्यूटिव क्लास का यह किराया 1540 रुपये तक हो सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर रेलवे की तरफ से अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Latest stories