Vande Bharat Train: जन्नत कहे जानें वाले कश्मीर में एक और वंदे भारत ट्रेन की एंट्री होने जा रही है। आज से कुछ साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अन्य राज्यों से कश्मीर के बीच ट्रेने चल सकती है, ऐसे इसलिए क्योंकि यहां पर ऊंची – ऊंची पहाड़िया और चट्टानों मौजूद जहां रेलवे ट्रैक बनाना अपने आप में अद्भुत है। इसी बीच आज कटरा से श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का ट्रायल शुरू हो गया है। सबसे खास बात यह की यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेल केबल ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो अपने आप में अकल्पनीय है।
कटरा-श्रीनगर के बीच शुरू हुआ Vande Bharat Train का ट्रायल
इससे पहले भी कटरा-श्रीनगर के बीच कई ट्रेनों के साथ सफलतापूर्वक ट्रायल किया जा चुका है। लेकिन पहली बार वंदे भारत ट्रेन का इस रूट पर ट्रायल किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन महज 3 घंटे से थोड़े अधिक समय में श्रीनगर पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक कटरा से श्रीनगर की दूरी लगभग 220 किलोमीटर की है। बताते चले कि इससे पहले केवल सड़क मार्ग से ही कटरा से श्रीनगर पहुंचा जा सकता था। माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन को आम यात्रियों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन का कब से शुरू हो सकता है परिचालन
आपको बताते चले कि Vande Bharat Train देश की सबसे चर्चित ट्रेनों में से एक है, जो देशभर के लगभग सभी राज्यों में चल रही है, वहीं अब जल्द ही भारत की पहली हाईस्पीड ट्रेन कश्मीर की खूबसूरत वादियों में चलने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने यानि फरवरी में कटरा से श्रीनगर के बीच नई Vande Bharat Train चलाई जा सकती है। हालांकि इसे लेकर रेलवे की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्यों सबसे अलग है इस रूट की वंदे भारत ट्रेन
बाकि राज्यों के अलावा जम्मू कश्मीर का मौसम काफी अलग है। साल के 6 महीने यहां पर बर्फ रहती है, जिसकी वजह से जगह-जगह बर्फ का जमावड़ा रहता है, इन्हीं सब को देखते हुए इस रूट पर चलने वाली Vande Bharat Train को अलग तरीकें से डिजाइन किया गया है। जिसमे गर्म पानी की सुविधा, कोच के अंदर हिटर की सुविधा, इसके अलावा शीशे पर बर्फ ना जमे उसी हिसाब से ट्रेन को डिजाइन किया गया है। गौरतलब है कि इस ट्रेन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।