Vande Bharat Train: स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से पहले जम्मू कश्मीर के लोगों को जल्द वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच चलेगी। गौरतलब है कि इससे कटरा से श्रीनगर से सीधी पहुंच हो जाएगी। मालूम हो कि कटरा से श्रीनगर जाते वक्त लोगों को बसों या टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था। वहीं अब ट्रेन के माध्यम से यात्री आसानी से जन्नत कहे जानें वाले कश्मीर में पहुंच सकेंगे।
कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच चलेगी Vande Bharat Train
गौरतलब है कि कटरा- श्रीनगर वंदे भारत चलने के बाद न केबल घाटी में यात्रा और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दूसरे राज्य से श्रीनगर की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी क्योंकि लगभग सभी राज्यों से कटरा रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें चलती है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर सफल ट्रायल पूरा होने के बाद माना जा रहा है कि आखिरी दौर की सेफ्टी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आम यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि सबसे पहले इस रूट पर Vande Bharat Train है जो भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।
Vande Bharat Train की समय सारणी समेत अन्य डिटेल
सूत्रों के मुताबिक अगर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के समय सारणी का बात करें तो यह ट्रेन कटरा से सुबह 8.10 बजे चलेगी। वहीं करीब 11.20 बजे अपने गंतव्य यानि श्रीनगर पहुंचेगी वहीं अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन 12:45 बजे श्रीनगर से चलेगी और 15:55 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट पर चलेगी।
इस ट्रेन में कितना होगा किराया
अगर कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train के किराए की बात करें तो इसे लेकर रेलवे द्वारा किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, सूत्रों के मुताबिक वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और इसके वापसी यात्रा का किराया एसी चेयर कार के लिए लगभग 1500-1600 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200-2500 रुपये हो सकता है। कटरा-श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।