Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश मेरठ से वाराणसी तक होगा Vande Bharat Train का संचालन; आधायत्म के...

मेरठ से वाराणसी तक होगा Vande Bharat Train का संचालन; आधायत्म के लिहाज से है बेहद महत्वपूर्ण; बरेली समेत इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

Vande Bharat Train: जल्द मेरठ से वाराणसी के बीच देश की पहली सैमी हाई स्पीड ट्रेने चलने जा रही है, जिससे लोगों को जबरदस्त फायदा होगा।

Vande Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vande Bharat Train: देश के लगभग हर राज्यों में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जारी है। ये भारत की पहली सैमी हाईस्पीड ट्रेन है, जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकती है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द मेरठ से वाराणसी के बीच Vande Bharat Train का संचालन शुरू होगा। जो पश्चिमी यूपी को पूर्वाचल के जिलों से जोड़ेगी। बता दें कि यह पहली ट्रेन होगी जो सीधा मेरठ से बनारस पहुंचेगी। इसके अलावा आधात्यम के लिहाज से भी यह ट्रेन काफी अहम साबित होगी। चलिए आपको बताते है मेरठ से वाराणसी के बीच चलने वाली Vande Bharat Train से जुड़ी अहम जानकारी।

मेरठ से वाराणसी के बीच नई Vande Bharat Train का होगा परिचालन

मालूम हो कि अभी लखनऊ से मेरठ के बीच ही Vande Bharat Train लेकिन पहली बार ऐसा होगा, जब पश्चिमी यूपी डायरेक्ट पूर्वांचल के जिलों से जुड़ेगा, जिससे कई जिलों की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। अगर मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह ट्रेन 12 घंटे में मेरठ से बरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक क्षण होगा। गौरतलब है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग देश के अन्य राज्यों से बनारस पहुंचते है। जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त 2025 से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन संचालन शुरू हो सकता है। इसके साथ ही मात्र 12 घंटे में 750 से अधिक किलोमीटर का सफर पूरा होगा।

इस रूट पर मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भरेगी फर्राटा

अगर रूट और टाइमिंग की बात करें तो मेरठ-वाराणसी Vande Bharat Train सुबह 6:15 मिनट पर मेरठ से रवाना होगी। इसके बाद बरेली 10:11 मिनट पर पहुंचेगी। दोपहर करीब 1:55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अयोध्या धाम शाम करीब 3:55 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद वाराणसी कैंट शाम 6:25 मिनट पर पहुंचेगी, अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 9:10 मिनट वाराणसी कैंट से रवाना होगी। जिसके बाद अयोध्या धाम सुबह 11:40 मिनट पर, फिर यह ट्रेन लखनऊ दोपहर करीब 1:30 पहुंचेगी।

इसके बाद बरेली शाम 5:15 मिनट पर पहुंचेगी और मुरादाबाद शाम 6:50 मिनट पर, आखिर में ट्रेन मेरठ रात 9:40 मिनट पर पहुंचेगी। यानि करीब 12 घंटे में यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। मेरठ, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी को एक ही मार्ग पर जोड़कर यह ट्रेन पूरे उत्तर प्रदेश में अंतर-राज्यीय संपर्क में उल्लेखनीय सुधार करेगी। जिससे रियलटी सेक्टर और रोजगार के क्षेत्र में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Exit mobile version