सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमख़ास खबरेंयूपी के इस जिले से वाराणसी तक होगा Vande Bharat Train का...

यूपी के इस जिले से वाराणसी तक होगा Vande Bharat Train का संचालन; यात्री कर सकेंगे सकेंगे रामलला और काशी विश्वनाथ के दिव्य दर्शन; जानें रूट

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देशभर में लगातार वंदे भारत ट्रेन का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। देश के लगभग हर राज्यों से देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन का संचालन लगातार जारी है। इसी बीच रेलवे ने पश्चिमी यूपी के लोगों को बड़ी खुशखरी देते हुए मेरठ से चलने वाली Vande Bharat Train को अयोध्या से बढ़ाकर वाराणसी तक कर दिया है। यानि अब यात्री रामलला के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के भी दिव्य दर्शन कर सकेंगे। बताते चले कि इस ट्रेन का संचालन मेरठ से लखनऊ के बीच ही होता था, लेकिन इसे बढ़ाकर अब वाराणसी कर दिया गया है। चलिए आपको बताते है, रूट और इससे जुड़ी अन्य जानकारी।

इस जिले से वाराणसी तक होगा Vande Bharat Train का संचालन

बता दें कि पश्चिमी यूपी में रहने वाले लोगों के लिए वाराणसी की पहुंच बेहद आसान हो गई है। रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए मेरठ से चलने वाली Vande Bharat Train के रूट को बढ़ाकर वाराणसी तक कर दिया है, पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच चलती थी, लेकिन अब इसका ठहराव अयोध्या और वाराणसी में भी कर दिया गया है। यानि अब मेरठ, सहरानपुर और आसपास के रहने वाले लोग रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

क्या है मेरठ-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का टाइमिंग?

अगर मेरठ वाराणसी Vande Bharat Train के रूट की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 6:35 मिनट पर मेरठ सिटी जंक्शन से चलेगी, 7:15 मिनट पर यह ट्रेन हापुड़ पहुंचेगी, 8:35 मिनट पर मुरादाबाद, 10:04 मिनट पर बरेली, 1:45 पर लखनऊ, 3:53 पर अयोध्या धाम जंक्शन और शाम 6:25 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। यानि करीब 11 घंटे में यह ट्रेन मेरठ से वाराणसी पहुंचेगी। गौरतलब है कि इस रूट के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को नई दिल्ली और गाजियाबाद जानें की जरूरत नहीं होगी।

Latest stories