सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमबिज़नेसZerodha Demat Account: अगर खोलना चाहते हैं डीमैट खाता तो जीरोधा महज...

Zerodha Demat Account: अगर खोलना चाहते हैं डीमैट खाता तो जीरोधा महज इतने चार्ज के साथ देती है ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Zerodha Demat Account: देश में बीते कुछ सालों से शेयर बाजार में काफी तेजी देखी गई है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप भी किसी न किसी प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करते होंगे। ऐसे में अगर आपने जीरोधा (Zerodha) का नाम सुना है तो आप जानते होंगे कि ये प्लेटफॉर्म काफी कम रुपये में डीमैट अकाउंट खोलता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि जीरोधा कंपनी डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए सिर्फ 200 रुपये का चार्ज वसूल करती है। ये अमाउंट आज के समय में ज्यादा नहीं है।

निवेश के लिए Zerodha हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

ऑनलाइन शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा काफी मशहूर है। ऐसे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह डीमैट अकाउंट खोलने के लिए इतनी कम रकम क्यों चार्ज करती है। जीरोधा ने इस बाबत में जानकारी देते हुए कहा है कि डीमैट अकाउंट खोलने के लिए केवायसी, ई-साइन, फिजिकल वेरिफिकेशन और दस्तावेजों की जांच आदि के लिए लगने वाली कॉस्ट ही है। कंपनी ने कहा है कि इस दौरान आने वाली लागत को चार्ज करना कंपनी के सिधांतों के साथ समझौता करना होगा। कंपनी ने आगे बताया है कि वह अपने विज्ञापन पर खर्च नहीं करते हैं, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।

नितिन कामत ने दी खास जानकारी

वहीं, जीरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने बताया है कि 2022-23 के दौरान जीरोधा का नेट प्रोफिट 30 फीसदी बढ़कर 2997 करोड़ रुपये के पार हो गया है। जीरोधा ने वित्त वर्ष 2023 के कंपनी के राजस्व के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि 38 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ राजस्व 6875 करोड़ रुपये के पार चला गया है। यहां पर आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक किसी भी तरह का फंड नहीं लिया है।

सेबी के नए कानून से बढ़ सकती है कंपनी की टेंशन

उधर, सेबी एक नया रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है। सेबी के इस नए कानून से जीरोधा जैसे स्टार्टअप्स पर सीधा असर होगा। इस संबंध में नितिन कामत ने कहा कि अगर सेबी नया रेगुलेशन लाती है और कोई अन्य कंपनी जीरोधा से बेहतर ऑप्शन देती है तो जाहिर तौर पर जीरोधा के बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा। नितिन कामत ने कहा कि जीरोधा एफ एंड ओ पर निर्भर है, ऐसे में कंपनी के 10 फीसदी बिजनेस पर असर हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें