शनिवार, जनवरी 3, 2026
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: इंदौर जल त्रासदी का जिक्र कर मंत्री विजयवर्गीय पर फिर...

Anurag Dhanda: इंदौर जल त्रासदी का जिक्र कर मंत्री विजयवर्गीय पर फिर भड़क उठे आप नेता! तीखे शब्दों के साथ साधा निशाना

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित जल को लेकर मचे संग्राम की शोर देश-दुनिया में है। इसको लेकर जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार लगातार कार्रवाई को रफ्तार दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। विपक्ष मुखरता के साथ एमपी सरकार को इंदौर जल त्रासदी पर घेर रहा है। इसी बीच आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी मुखरता से प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ढ़ांडा फिर एक बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते नजर आए हैं। तीखे शब्दों के साथ अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री विजयवर्गीय पर हमलावर होते हुए जिम्मेदारों को आईना दिखाया है। इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है और खूब खबरें बन रही हैं।

इंदौर जल त्रासदी पर फिर भड़क उठे Anurag Dhanda

अनुराग ढ़ांडा ने एक बार फिर मुखरता के साथ इंदौर जल त्रासदी को लेकर आवाज उठाई है। एक वीडियो शेयरल करते हुए आप नेता ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को निशाने पर लिया है।

आप नेता के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी करते हुए लिखा गया है कि “इंदौर शहर में लोग जहरीला पानी पीकर मर रहे हैं, लेकिन अमित शाह के मित्र व ‘घंटा मंत्री’ कैलाश विजयवर्गीय को गजक खाने की पड़ी है।” दरअसल, लोगों से घिरे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने किसी सहयोगी से गजक लाने की बात कर रहे हैं। अनुराग ढ़ांडा ने उसी वीडियो को साझा करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है।

पहले भी जिम्मेदारों को आईना दिखा चुके हैं आप नेता

गौरतलब है कि अनुराग ढ़ांडा पहले भी जिम्मेदारों को आईना दिखाते हुए इंदौर जल त्रासदी का जिक्र कर चुके हैं। बीते कल ही आप नेता ने पहले दिल्ली प्रदूषण और फिर इंदौर जल त्रासदी का जिक्र करते हुए केन्द्र की सत्तारुढ़ दल बीजेपी को निशाने पर लिया था। उन्होंने इस त्रासदी को लेकर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। इसी बीच आज फिर अनुराग ढ़ांडा की ओर से तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया सामने आई है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories