Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: इंदौर जल त्रासदी पर मंत्री विजयवर्गीय के रुख से मचा...

Anurag Dhanda: इंदौर जल त्रासदी पर मंत्री विजयवर्गीय के रुख से मचा हो-हल्ला! आप नेता ने भी जमकर साधा निशाना

आप नेता Anurag Dhanda ने इंदौर वॉटर ट्रैजडी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के रुख पर निशाना साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री विजयवर्गी द्वारा पत्रकार के साथ किए गए बर्ताव पर सवाल उठाया है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित जल को लेकर मचा संग्राम देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इसको लेकर सियासी हो-हल्ला भी मचा है और निशाने पर मध्य प्रदेश सरकार है। इसी बीच सूबे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सामने आया है जिसमें वो पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर भड़क उठते हैं। मंत्री विजयवर्गीय के बर्ताव की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। अनुराग ढ़ांडा ने भी मंत्री के इस रुख पर सवाल उठाए हैं। अनुराग ढ़ांडा ने मध्य प्रदेश की पूरी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए सत्ता में बैठे लोगों पर ऐसा रुख अपनाने का आरोप लगाया है।

इंदौर जल त्रासदी पर मंत्री विजयवर्गीय के रुख पर Anurag Dhanda का निशाना

आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के रुख पर सवाल दागे हैं। पूरा मामला इंदौर जल त्रासदी से जुड़ा है जिससे संबंधित एक सवाल पूछे जाने पर विजयवर्गीय बिगड़ गए और पत्रकार के साथ गलत व्यवहार किया।

इसको लेकर अनुराग ढ़ांडा ने सत्ता में बैठे लोगों का जिक्र करते हुए मंत्री विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। आप नेता के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “जब पत्रकार सत्ता में बैठे लोगों से कठिन सवाल पूछते हैं, तो ऐसा ही होता है। ये हैं भाजपा के “घंटा” मंत्री।” दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय से पत्रकार पीड़ितों के इलाज पर खर्च हुए पैसे के संदर्भ में सवाल पूछता है जिसका जवाब देते हुए वो कहते हैं फोकट का सवाल मत करो। इसके बाद बात आगे बढ़ जाती है और तीखी बहस देखने को मिलती है। इसी का जिक्र कर अनुराग ढांडा ने भी कैलाश विजयवर्गीय को निशाने पर लिया है।

मंत्री विजयवर्गीय के बयान से मचा सियासी हो-हल्ला!

पत्रकार द्वारा इंदौर जल त्रासदी पर सवाल पूछे जाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तमतमा उठते हैं। वो इसे फोकट का सवाल बोल किनारा काटते हैं जिससे आहत होकर पत्रकार फिर सवाल दोहराता है और तीखी बहस देखने को मिलती है। इसको लेकर खूब सियासी हो-हल्ला मचा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल कैलाश विजयवर्गीय के इस रुख पर सवाल उठाते हुए निशाना साध रहे हैं।

Exit mobile version