Anurag Dhanda: देश के सियासी गलियारों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। चहुंओर जुबानी जंग का दौर जारी है और आरोप-प्रत्यारोप एक सिरे से लगाए जा रहे हैं। इसी बीच बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी तल्ख प्रतिक्रिया जाहिर की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अनुराग ढ़ांडा ने जोरदार जुबानी हमला बोला है। आप नेता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी बीजेपी के लिए प्रेशर कुकर की सीटी की तरह काम करते हैं। करारे तंज के साथ अनुराग ढ़ांडा की इस टिप्पणी को लेकर तेजी से खबरें बन रही हैं और चर्चाओं का दौर जारी है।
राहुल गांधी पर आप नेता Anurag Dhanda का जोरदार हमला!
बेबाकी के साथ अपना पक्ष रखने वाले आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।
आप नेता के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “राहुल गांधी बीजेपी के लिए प्रेशर कुकर की सीटी की तरह काम करते हैं। जब पब्लिक का प्रेशर बीजेपी के खिलाफ बढ़ जाता है तो राहुल गांधी बचाने आ जाते हैं।” अनुराग ढ़ांडा का नेता प्रतिपक्ष पर ये करारा तंज है जिसको लेकर खूब सुर्खियां भी बन रही हैं। ये बातें आप नेता ने ‘यूपी तक’ के साथ खास बातचीत में कही हैं।
मुखरता से अपनी भूमिका निभाते हैं अनुराग ढ़ांडा!
बात चाहें राजधानी में पांव पसार रहे प्रदूषण की हो, या यमुना स्वच्छता की। अनुराग ढ़ांडा मुखरता के साथ अपना पक्ष रखते नजर आते हैं। वाजिब मुद्दों पर आप नेता कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी निशाने पर लेने से नहीं कतराते। इससे पहले अनुराग ढ़ांडा ने पंचकूला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का मामला उठाते हुए हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया था। उससे पूर्व वो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित से जुड़ा मुद्दा भी उठा चुके हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी के साथ जारी गतिविधियों का जिक्र कर भी आप नेता को बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते देखा जा रहा है। यही वजह है कि अनुराग ढ़ांडा को बेबाक छवि वाला नेता बताया जाता है।






