Home ख़ास खबरें ‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले...

‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले Pramod Krishnam? Amitabh Bachchan को भी लपेटे में लिया

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने Jaya Bachchan को नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार न करने की सलाह दी है। महाकुंभ को लेकर जया बच्चन द्वारा लोकसभा में की गई टिप्पणी पर प्रमोद कृष्णम ने अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में ले लिया है।

0
Jaya Bachchan
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन को भी अब जया बच्चन के साथ लपेटे में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में काल्कि धाम पीठाधीश्वर ने भी जया बच्चन पर तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “सपा सांसद एक अच्छी सनातनी की तरह व्यवहार करें। नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार ना करें।” Jaya Bachchan पर कसे गए तंज के बाद प्रमोद कृष्णम ने अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में लिया है। सदन में महाकुंभ आयोजन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सपा सांसद जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। तो आइए हम आपको पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं, ताकि समझने में आसानी हासिल हो सके।

Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोल गए Pramod Krishnam?

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का एक अंश पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट में प्रमोद कृष्णम जया बच्चन पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ पर सपा सांसद द्वारा दिए बयान पर उनका कहना है कि “जया बच्चन से अब तक Amitabh Bachchan दुखी थे, अब पूरा सनातन दुखी हो जाए, वो ऐसा प्रयास कर रही हैं। पूरी भारत की संसद उनसे दुखी है। मैं भगवान और गंगा मईया से प्रार्थना करता हूं कि जया बच्चन को सदबुद्धि दें। उनकी आस्था, विश्वास और श्रद्धा, जिस तरह वो एक बहुत बड़ी कलाकार रही हैं, एक अच्छी पार्लियामेंट्रियन हैं, उसी तरह एक अच्छी सनातनी की तरह व्यवहार करें। नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार ना करें।” Jaya Bachchan पर तंज कसते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस चुटिले अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है।

सपा सांसद जया बच्चन के बयान पर छिड़ा था संग्राम

भगदड़ और प्रयागराज जैसा टर्म बीते दिन लोकसभा में खूब गूंजा था। Jaya Bachchan ने सदन में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “भगदड़ में मरने वालों के शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे किसी भी समय उस स्थान पर एकत्रित हों सकते हैं?” जया बच्चन के इसी बयान को लेकर सियासी संग्राम मचा और खूब आलोचना हुई।

Exit mobile version