Adampur Airbase: बीते दिन ही PM Modi ने Pakistan को कड़ा संदेश देते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। आज सुबह ही प्रधानमंत्री पंजाब के Adampur Air Base पहुंचे, जिसे पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उन्होंने इस एयरबेस को तबाह कर दिया है। वहीं आज पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सबको चौंका दिया था। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाक के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच में युद्ध जैसे हालात हो गए थे, हालांकि दोनों देशों की सहमति के बाद सीजफायर पर सहमति बन गई है। चलिए आपको बताते है कि भारत की सुरक्षा के लिहाज से ये एयरबेस कितना खास है।
PM Modi ने Adampur Airbase पहुंचकर Pakistan को दिया तगड़ा जवाब
बता दें कि सुबह-सुबह जब ये खबर सामने आई की PM Modi पंजाब में स्थित Adampur Airbase पहुंचे है, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल पायलटों से मुलाकात की, हो न हो प्रधानमंत्री के यहां पहुंचते ही पड़ोसी मुल्क के भी होश उड़ गए होंगे। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला।
साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं”। बताते चले कि पाक के सेना, मीडिया ये दावा कर रही थी कि उनके सैनिकों ने बारत के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया, जिसके बाद वह तबाह हो गया। वहीं आज नरेंद्र मोदी वहां पहुंचकर पड़ोसी मुल्क को सच्चाई दिखा दी है।
भारत की सुरक्षा के लिए यह एयरबेस क्यों है मील का पत्थर
आदमपुर एयरबेस सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा से नजदीक है, यही वजह है कि ये Adampur Airbase सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक 1965 में भारत-पाक में हुए युद्ध के दौरान यह एयरबेस बेहद कारगर साबित हुआ था। यहां तक इसी एयरबेस से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर पाकिस्तान के कई मिलिट्री ठिकानों को तबाह कर दिया था। सबसे खास बात है कि 1965 युद्ध के दौरान ये एयरबेस ने काफी अहम योगदान निभाया था। वहीं एक बार फिर PM Modi ने Adampur Airbase पर पहुंचक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया कि कितना भी झूठ बोलो वह टिकता नहीं है और अगर दुबारा आंख दिखाने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा।