Home ख़ास खबरें अब ओडिशा से जुड़ रहे Pakistan की जासूसी के तार! Jyoti Malhotra...

अब ओडिशा से जुड़ रहे Pakistan की जासूसी के तार! Jyoti Malhotra के बाद पुरी की चर्चित YouTuber पर संदेह; जानें पूरा मामला

जांच की आंच अब ओडिशा के पुरी तक पहुंच गई है और YouTuber Priyanka Senapati भी शक के घेरे में आ गई हैं। यूट्यूबर Jyoti Malhotra के बाद पुरी पुलिस तमाम एजेंसियों के साथ इस जांच में जुट गई है कि कहीं प्रियंका सेनापति को ज्योति मल्होत्रा के गतिविधियों की पूर्व में जानकरी तो नहीं थी।

0
YouTuber Priyanka Senapati
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

YouTuber Priyanka Senapati: एक और नया मोड़ तब सामने आ गया जब पाकिस्तान के लिए कथित रूप से की गई जासूसी के तार ओडिशा से जुड़े। दरअसल, ओडिशा के पुरी धाम से आने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति तक जांच की आंच पहुंच गई है। चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका सेनापति भी पूछताछ के घेरे मे हैं। इंटेलिजेंस विभाग से जुड़े अधिकारियों ने YouTuber Priyanka Senapati से पाकिस्तान के लिए जासूसी के संबंध में कई सवाल पूछे हैं। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच में जुटे अधिकारी यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और Jyoti Malhotra के बीच संपर्क की खबरों के बाद बारीकी से जांच में जुटे हैं। एक-एक पहलुओं की जांच की जा रही है कि क्या प्रियंका सेनापति को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी थी या वो उससे कुछ शेयर तो नहीं कर रही थी।

Jyoti Malhotra के बाद शक के घेरे में पुरी की चर्चित YouTuber Priyanka Senapati

बड़ा खुलासा करते हुए पुरी के एसपी विनित अग्रवाल ने अहम बात कह दी है। पाकिस्तानी स्पाई गर्ल ज्योति मल्होत्रा और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के बीच संपर्क को लेकर पुरी एसपी ने कहा है कि “इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में सत्यापन चल रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे। पुरी पुलिस अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग एजेंसियों, केंद्रीय एजेंसी, हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं और उन्हें जो भी जानकारी चाहिए होगी, उसे मुहैया कराया जाएगा।” ज्योति मल्होत्रा ​​और YouTuber Priyanka Senapati के बीच कथित संबंध के बारे में पूछे जाने पर एसपी पुरी ने कहा कि “हम सब कुछ सत्यापित करेंगे और फिर जवाब देंगे।”

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में Youtuber Jyoti Malhotra पर गिर चुकी है गाज

ये मामला अब लगभग जगजाहिर हो चुका है। हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि ज्योति मल्होत्रा पूर्व में पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं। उन पर देश की संवेदनशील जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचाने का आरोप है। यही वजह है कि अब जांच की आंच ओडिशा के पुरी तक पहुंच गई है और YouTuber Priyanka Senapati भी रडार पर आ गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग अब मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर बारीकी से नजर रख रहा है, ताकि मामले को पुख्ता किया जा सके।

Exit mobile version