Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंअब ओडिशा से जुड़ रहे Pakistan की जासूसी के तार! Jyoti Malhotra...

अब ओडिशा से जुड़ रहे Pakistan की जासूसी के तार! Jyoti Malhotra के बाद पुरी की चर्चित YouTuber पर संदेह; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

YouTuber Priyanka Senapati: एक और नया मोड़ तब सामने आ गया जब पाकिस्तान के लिए कथित रूप से की गई जासूसी के तार ओडिशा से जुड़े। दरअसल, ओडिशा के पुरी धाम से आने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति तक जांच की आंच पहुंच गई है। चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका सेनापति भी पूछताछ के घेरे मे हैं। इंटेलिजेंस विभाग से जुड़े अधिकारियों ने YouTuber Priyanka Senapati से पाकिस्तान के लिए जासूसी के संबंध में कई सवाल पूछे हैं। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच में जुटे अधिकारी यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और Jyoti Malhotra के बीच संपर्क की खबरों के बाद बारीकी से जांच में जुटे हैं। एक-एक पहलुओं की जांच की जा रही है कि क्या प्रियंका सेनापति को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी थी या वो उससे कुछ शेयर तो नहीं कर रही थी।

Jyoti Malhotra के बाद शक के घेरे में पुरी की चर्चित YouTuber Priyanka Senapati

बड़ा खुलासा करते हुए पुरी के एसपी विनित अग्रवाल ने अहम बात कह दी है। पाकिस्तानी स्पाई गर्ल ज्योति मल्होत्रा और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के बीच संपर्क को लेकर पुरी एसपी ने कहा है कि “इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में सत्यापन चल रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे। पुरी पुलिस अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग एजेंसियों, केंद्रीय एजेंसी, हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं और उन्हें जो भी जानकारी चाहिए होगी, उसे मुहैया कराया जाएगा।” ज्योति मल्होत्रा ​​और YouTuber Priyanka Senapati के बीच कथित संबंध के बारे में पूछे जाने पर एसपी पुरी ने कहा कि “हम सब कुछ सत्यापित करेंगे और फिर जवाब देंगे।”

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में Youtuber Jyoti Malhotra पर गिर चुकी है गाज

ये मामला अब लगभग जगजाहिर हो चुका है। हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि ज्योति मल्होत्रा पूर्व में पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं। उन पर देश की संवेदनशील जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचाने का आरोप है। यही वजह है कि अब जांच की आंच ओडिशा के पुरी तक पहुंच गई है और YouTuber Priyanka Senapati भी रडार पर आ गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग अब मामले की गंभीरता को देखते हुए तमाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर बारीकी से नजर रख रहा है, ताकि मामले को पुख्ता किया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories