PM Modi: काशी की सड़कें आज गुलजार थी, जिसका प्रमुख वजह था पीएम मोदी का दौरा। दरअसल, पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशीवासियों को सैकड़ो नए आंगनबाड़ी केन्द्र, पुस्तकालय व पेयजल परियोजनाओं को समर्पित किया है। PM Modi वाराणसी के बाद दिल्ली लौंटे और फिर वहां से मध्य प्रदेश में स्थित आनंदपुर धाम की यात्रा पर निकल गए। ऐसे में एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूपी और MP विजिट की रुपरेखा क्या है इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
बाबा विश्वनाथ की पवन नगरी काशी से मध्य प्रदेश रवाना हुए PM Modi
दोपहर के 2 बज गए हैं। ऐसे में शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी का विमान अभी मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियर एयरबेस सेंटर पहुंच चुका होगा। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से पीएम मोदी दिल्ली से ग्वालियर और फिर वाया हेलिकॉप्टर अशोकनगर की ओर रवाना होंगे जहां वो ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन पूजन कर आनंदपुर धाम का भ्रमण करेंगे। तत्पश्ताच PM Modi द्वारा वैशाखी मेले में देश-विदेश से आए अनुयायियों को संबोधित किया जाएगा। फिर शाम 6.15 बजे ग्वालियर से पीएम मोदी का विमान उड़ान भरेगा और वे दिल्ली पहुंचेंगे। ये पीएम मोदी के MP विजिट की रुपरेखा है।
काशीवासियों पर पीएम मोदी ने किया सौगातों का बौछार!
काशीवासियों पर सौगातों की बौछार करते हुए पीएम मोदी ने आज 3880 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसमें 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र, एक सरकारी महाविद्यालय, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल, रामनगर में पुलिस बैरक, 356 पुस्तकालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, 4 ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन व 130 पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा PM Modi ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 77 प्राथमिक स्कूल भवनों के नवीनीकरण, तीन नए फ्लाईओवर, उदय प्रताप कॉलेज में दो स्टेडियम की आधारशिला भी रखी है। इसके अतिरिक्त कई अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास आज पीएम मोदी द्वारा किया गया है, जो कि काशीवासियों के लिए तोहफा है।