बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशरश्मिका मंदाना के बाद Iqra Hasan के लिए सिरदर्द बना Deepfake AI!...

रश्मिका मंदाना के बाद Iqra Hasan के लिए सिरदर्द बना Deepfake AI! आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बदनाम करने की साजिश; ऐसे करें बचाव

Date:

Related stories

Iqra Hasan: चर्चित सांसद इकरा हसन चौधरी के लिए डीपफेक AI सिरदर्द बन गया है। दरअसल, हरियाणा के नूंह में दो युवकों ने कैराना सांसद का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के बाद Deepfake AI का शिकार बनीं इकरा हसन ने चिंता व्यक्त की है। Iqra Hasan का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों की पहचान हो गई है। दोनों युवकों ने पंचायत के समक्ष उपस्थित होकर माफी मांग ली है। युवकों ने व्यूज हासिल करने की होड़ में Iqra Hasan को बदनाम करने की साजिश रची थी। इन दिनों डीपफेक AI के बढ़ते चलन में खुद को इस साजिश से बचाना बड़ी चुनौती हो गई है। इस लेख के माध्म से हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से डीपफेक एआई का शिकार होने से बचा जा सकता है।

चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के बाद Iqra Hasan के लिए सिरदर्द बना Deepfake AI!

मेवात इलाके में पड़ने वाले नूंह के दो युवकों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) का दुरुपयोग करते हुए इकरा हसन का आपत्तिजनक वीडियो बना दिया। देखते ही देखते कैराना सांसद का आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स समेत अन्य तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोरने लगा। इससे पहले वर्ष 2023 में रश्मिका मंदाना भी Deepfake AI का शिकार बनी थीं जब उनकी एक आपत्तिजनक तस्वीर दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच गई थी। हालांकि, Iqra Hasan वाले प्रकरण में प्रशासन की मुस्तैदी नजर आई है। यूपी डीजीपी के आदेश पर शामली पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। अब वीडियो और फर्जी अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी गई है।

इस पूरे प्रकरण में हरियाणा के मेवात क्षेत्र की एक सरपंच भी सामने आई हैं। महिला सरपंच ने बच्चों से माफी मंगवाकर खुद एक माफीनामा वीडियो जारी किया है। उन्होंने पूरे मेवात की ओर से खेद प्रकट किया है और युवकों के कुकृत्य की आलोचना की है।

डीपफेक का शिकार होने से बचने के लिए अपनाए ये तरीका

आज जब Iqra Hasan डीपफेक का शिकार हो गई हैं, तो इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं। यदि आप Deepfake से खुद को बचाना चाहते हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा। सबसे पहले तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतर्कता अपनाएं। इस बात का बखूबी ध्यान रखें कि अनजान या अविश्वसनीय स्रोतों से वीडियो या ऑडियो का इस्तेमाल आपके हिस्से से ना हो। इसके अलावा किसी को भी कोई जानकारी साझा करने से पहले वेरीफाई करें। साथ ही Deepfake का प्रचार करने वाले लॉग इन लिंक का इस्तेमाल अपने मनगढ़ंत वीडियो या ऑडियो को प्रसारित करने के लिए ना करें। इन बारीकियों के सहारे डीपफेक से बचा जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories