Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरें'मुसलमानों के खिलाफ जहर..,' मंत्री Nitesh Rane के 'मिनी पाकिस्तान' वाले बयान...

‘मुसलमानों के खिलाफ जहर..,’ मंत्री Nitesh Rane के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर बिफरे AIMIM नेता; Congress ने भी दर्ज कराई आपत्ति

Date:

Related stories

BJP, RSS ही नहीं, Indian स्टेट के खिलाफ भी मुहिम छेड़ रहे Rahul Gandhi! Indira Bhawan के उद्घाटन में LoP के बयान से छिड़ी...

Rahul Gandhi: कथित तौर पर वियतनाम से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया है। राहुल गांधी ने आज 9-A कोटला मार्ग पर 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन सत्र में आक्रामक रुख दिखाते हुए BJP, RSS को आंड़े हाथों लिया है।

INDI Alliance के वजूद पर सवाल! शह-मात के खेल में अकेले पड़ी Congress; Bihar से Maharashtra, Delhi तक सहयोगियों ने खोला मोर्चा

INDI Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी गलियारों में 'इंडि अलायंस' के वजूद को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंडि गठबंधन का वजूद समाप्त हो गया है? क्या गठबंधन में कांग्रेस अब अकेले पड़ गई है?

INDIA Alliance के आस्तित्व पर संकट! महाराष्ट्र से बंगाल तक अकेले पड़ी Congress; Sharad Pawar, ठाकरे गुट के बदले सुर के मायने क्या?

INDIA Alliance: महाराष्ट्र से लेकर बंगाल, बिहार, यूपी तक झटके पर झटका खा चुकी 'इंडिया अलायंस' के आस्तित्व पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। पूछा जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन के आस्तित्व पर संकट आ गया है?

Nitesh Rane: ‘हम भारत के लोग’ की बात करने वाले संविधान के प्रति सभी की आस्था होती है। सवाल ये भी आता हैं कि इस ‘हम’ में शामिल कौन है। बता दें संविधान कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और अरुणांचल से लेकर गुजरात तक देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों की बात करता है। पर कभी-कभी हमारे हुक्मरानों के ऐसे बयान भी सामने आ जाते हैं जिससे सियासी गलियारों का तापमान बढ़ जाता है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे का एक ऐसा ही बयान सुर्खियों में है। दरअसल, मंत्री नितेश राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान बताते हुए बड़ी बात कह दी है जिसके बाद AIMIM व कांग्रेस समेत अन्य कुछ-एक दल उनका विरोध कर रहे हैं। एआईएमआईएम के साथ Congress प्रवक्ता ने Nitesh Rane के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है।

मंत्री Nitesh Rane के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर बिफरे AIMIM नेता

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता Waris Pathan का कहना है कि “उन्हें बेफिजूल की बात बोलने की आदत हो गई है। वह लगातार मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं।”

Congress प्रवक्ता ने मंत्री नितेश राणे को दी नसीहत

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताने वाले बयान पर सख्त आपत्ति जताई है। पवन खेड़ा ने Nitesh Rane को नसीहत देते हुए सवालिया अंदाज में पूछा है कि “हमे जेपी नड्डा जी से पूछना चाहिए कि BJP केरल में अगला चुनाव लड़ेगी या नहीं। भारतीय जनता पार्टी के नेता बार-बार संविधान के खिलाफ ऐसे असंवैधानिक बयान देते रहते हैं।”

सुर्खियों में छाए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री की सफाई

केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री कांग्रेस, AIMIM समेत अन्य कई विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। Nitesh Rane ने सफाई देते हुए कहा है कि “केरल हमारे देश का ही हिस्सा है। वहां हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में हर किसी को चिंता करनी चाहिए। वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम में धर्मांतरण रोजमर्रा की बात होती जा रही है। केरल में लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। मैं इसी स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था। अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके बारे में सोचना होगा और हिंदुओं की रक्षा करनी होगी। मैं केवल तथ्य बता रहा था ताकि हर कोई जान सके कि स्थिति क्या है। मैंने जो भी कहा वह तथ्यों पर आधारित है।”

मंत्री नितेश राणे ने इस सफाई के बाद आज फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए विवादस्प बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि “जिन लोगों ने चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन किया, वे देशद्रोही हैं। हमारे पास यह जानकारी है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories