Home ख़ास खबरें Airport Closed In India: बीकानेर से लेकर जैसलमेर तक, 10 मई तक...

Airport Closed In India: बीकानेर से लेकर जैसलमेर तक, 10 मई तक भारत के इन 27 एयरपोर्ट पर संचालन बंद; एयरलाइंस ने यात्रियों को दिया खास दिशा-निर्देश

Airport Closed In India: भारत भर में 27 हवाई अड्डों को शनिवार सुबह तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसमे कई राज्य के एयरपोर्ट शामिल है।

0
Airport Closed In India
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Airport Closed In India: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए Operation Sindoor के सफलता के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ गई है। पाकिस्तान अपने कई एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद यहां तक कि उन्होंने 48 घंटे के लिए नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। इसी बीच भारत में भी एतिहातन भारत के करीब 27 एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद करने का निर्देेश दे दिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने आर्मी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है, मालूम हो हमले के बाद पाक लगातार गीदड़भभकी दे रहा है। वहीं Airport Closed In India को लेकर कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। चलिए आपको बताते है वह 27 एयरपोर्ट जो 10 मई तक बंद रहेंगे।

देशभर के इन 27 एयरपोर्ट पर 10 मई तक संचालन रहेगा बंद – Airport Closed In India

बता दें कि Airport Closed In India को लेकर भारत भर में 27 हवाई अड्डों को शनिवार सुबह तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसमे धर्मशाला, हिंडन, ग्वालियर, किशनगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, पटियाला, शिमला, गग्गल, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, लुधियाना, भुंतर, भटिंडा, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज और चंडीगढ़ शामिल है। इसके अलावा सरकार ने सेना के तीनों विभागों को अलर्ट कर दिया है।

इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए जारी की खास एडवाइजरी

बता दें कि प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि “हवाई अड्डे बंद होने के संबंध में विमानन अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार हम 10 मई को सुबह 0529 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करने की प्रक्रिया में हैं।

हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और अन्य क्षेत्रों में भी समय-सारिणी में बदलाव किया जा सकता है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच कर लें”।

Airport Closed In India को लेकर Air India ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

Air India ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “हवाई अड्डों के बंद होने की विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, 10 मई को 0529 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एयर इंडिया की उड़ानें रद्द की जा रही हैं।

इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की जाएगी”।

Exit mobile version