Home ख़ास खबरें India Pakistan War के बीच मेक इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्टम Akash...

India Pakistan War के बीच मेक इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्टम Akash Missile कैसे पड़ोसी मुल्क के लिए बना काल? खासियत जान आप भी करेंगे गर्व

Akash Missile: मेक इन इंडिया के तहत निर्मित आकाश मिसाइल ने कल ऐसा कारनामा कर के दिखा दिया, जिसने पड़ोसी मुल्क की नींद खराब कर रखी है।

0
Akash Missile
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Akash Missile: बीते दिन यानि 8 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारत के करीब 10 राज्यों में मिसाइल और ड्रोन से अटैक कर दिया था, हालांकि भारत की बेहतरीन सुरक्षा प्रणाली से सभी मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया था। वहीं पाक की इस कायराना हरकत का भारत नें मुहतोड़ जवाब दिया। अब एक डिफेंस सिस्टम की चर्चा काफी हो रही है, जिसका नाम है Akash Missile, जानकारी के मुताबिक आकाश मिसालइल ने पाक की f-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया दिया था। मेक इन इंडिया के तर्ज पर बने इस Akash Missile दुश्मनों के लिए काल बनकर आया। चलिए आपको बताते है इसकी खासियत जिसे सुनकर आप भी गर्व करेंगे।

Akash Missile की खासियत जान नहीं होगा यकीन

बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान ने बड़ी संंख्या में भारत के कई जगहों पर हमला करने के ड्रोन और मिसाइलें भेजी थी, जिसे एस-400, मेक इन इंडिया Akash Missile सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया। आपको बता दें कि यह मिसाइल भारत में निर्मित जिसे डीआरडीओ ने डिजाइन किया है। इसी खासियत की बात करें तो यह मिसाइल सिस्टम सतह से हवा में मार करने में सक्ष्म है। वहीं आकाश मिसाइल सिस्टम 25 से 45 किमी दूरी और 18 किमी ऊंचाई तक निशाना लगा सकता है।

इसी तरह इसका अपग्रेडेड वर्जन आकाश-NG, 70-80 किमी तक मार करता है। इसका सुपरसोनिक स्पीड लगभग 3,500 किमी/घंटा से दुश्मन को भेद देता है। इसके साथ ही Akash Missile को कहीं भी ले जाया जा सकता है। वहीं खबर तो यह भी है कि आकाश ने पाक का एफ-16 लड़ाकू विभान को भी ध्वस्त कर दिया था।

पाकिस्तान के लिए काल बना आकाश मिसाइल

बता दें कि Akash Missile पाकिस्तान के लिए पूरी तरह से काल बन गया, जिसने कई मिसाइलों और ड्रोनों को तो मार गिराया ही, साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि इस घातक हथियार ने पाक के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, हालांकि इसे लेकर सेना द्वारा अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है, लेकिन कल रात ही पाक आर्मी ने इसकी पुष्टि कर दी थी। सबसे खास बात है कि इसे भारत में ही निर्मित किया गया है, मेक इन इंडिया के तर्ज पर जो अपने आप में भी ऐतिहासिक क्षण और बड़ी उपलब्धि है।

Exit mobile version