Home ख़ास खबरें ध्यान दें! पहलगाम से ही आयोजित होगी Amarnath Yatra! CM Omar Abdullah...

ध्यान दें! पहलगाम से ही आयोजित होगी Amarnath Yatra! CM Omar Abdullah ने कसी कमर; खीर भवानी मंदिर में दर्शन कर दी अहम जानकारी

बहुप्रतिक्षित पवित्र Amarnath Yatra 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा है कि अमरनाथ यात्रा 2025 दो मार्ग सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम से आयोजित की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

0
Amarnath Yatra 2025
Picture Credit: सोशल मीडिया

Amarnath Yatra 2025: बहुप्रतिक्षित पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में बढ़े तनाव के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस पवित्र यात्रा के बारे में बड़ी बात कही है। श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने बताया है कि अमरनाथ यात्रा 2025 दो मार्ग सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम से आयोजित की जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Amarnath Yatra 2025 को लेकर अलर्ट की स्थिति है। सुरक्षा के तमाम इंतजाम पहले से ही किए जा रहे हैं। CM Omar Abdullah ने भी खीर भवानी माता मंदिर में दर्शन के पश्चात साफ तौर पर कहा है कि अमरनाथ यात्रा सुचारु रूप से चले और यात्री सुरक्षित वापस लौटें इसके लिए तैयारियां तेज हैं।

CM Omar Abdullah ने Amarnath Yatra 2025 को लेकर दी बड़ी जानकारी

पवित्र धार्मिक यात्रा की शुरुआत से काफी दिन पहले ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ी जानकारी साझा की है। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने खीर भवानी माता मंदिर में दर्शन के बाद बताया है कि “जहां तक ​​नागरिक व्यवस्था का सवाल है, हम पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक ​​सुरक्षा का सवाल है, उचित कदम उठाए जाएंगे। हमारा मुख्य ध्यान 3 जून को माता खीर भवानी मेले के सफल आयोजन पर है। अमरनाथ यात्रा 2025 दो मार्गों सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम से आयोजित की जाएगी। हम देखेंगे कि यह सुचारु रूप से चले और यात्री सुरक्षित वापस लौटें।”

सीएम उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा है कि “पर्यटन तो प्रभावित हुआ है, लेकिन हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने दें, उसके बाद हम पर्यटन के हितधारकों के साथ बैठेंगे और अपने पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार पर काम करेंगे। एक बार Amarnath Yatra 2025 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए, तो हम पर्यटन के पुनरुद्धार पर काम करना शुरू कर देंगे।”

बता दें कि माता खीर भवानी मेले के आयोजन से पहले आज सीएम उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल के तुलमुल्ला में स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है। कश्मीरी पंडितों के लिए इस मंदिर का गहरा आध्यात्मिक महत्व है।

अमरनाथ यात्रा 2025 से जुड़ी कुछ खास बातें

गौर करने वाली बात है कि पवित्र धार्मिक यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी, जिसका समापन 9 अगस्त को होना सुनिश्चित है। अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। Amarnath Yatra 2025 करने को इच्छुक श्रद्धालु श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक साइट और बैंक ब्रांच से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

Exit mobile version