Home ख़ास खबरें Pakistan में हाहाकार के बीच CDS, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की...

Pakistan में हाहाकार के बीच CDS, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों की बैठक! इत्मीनान से चर्चा कर रहे दिग्गजों को देख होगी तसल्ली

एक ऐसी तस्वीर आई है जो India Pakistan War की हालिया स्थिति को बयां कर रही है। तस्वीर में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान और तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक कर इंडिया पाकिस्तान वॉर की हालिया स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। ये ऐसी तस्वीर है जो हर भारतवासी तसल्ली से देख सकता है।

0
India Pakistan War
Picture Credit: @AdityaRajKaul 'X' Handle (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिग्गज अधिकारी)

India Pakistan War: कहते हैं तस्वीरें हालात को बेहतर तरीके से बयां कर देती हैं। शब्दों और लेखों पर भारी पड़ने वाली एक ऐसी ही तस्वीर नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक से आई है। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ CDS जनरल अनिल चौहान व तीनों सेना के प्रमुख इत्मीनान से इंडिया पाकिस्तान वॉर के बीच सकारात्मक चर्चा को रफ्तार दे रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान और शांति का भाव लिए चर्चा कर रहे इन दिग्गजों की तस्वीर India Pakistan War की स्थिति बताने को काफी है। एक ओर जहां पाकिस्तान में हाहाकार की स्थिति है। पीएम शहबाज शरीफ, ख्वाजा आसिफ, बिलावल भुट्टो जरदारी, आसिम मुनीर समेत कई दिग्गज जहां शरण की जुगत में लगे हैं। वहीं भारत से आई ये तस्वीर बताने को काफी है कि जंग में किसके हिस्से क्या जा रहा है।

India Pakistan War के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ CDS और सेना प्रमुखों की अहम बैठक!

तनाव भरी स्थिति को बारीकी से कवर कर रहे आदित्य राज कौल ने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ CDS जनरल अनिल चौहान, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी. आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह को देखा जा सकता है। इंडिया पाकिस्तान वॉर के बीच ये सभी दिग्गज हालिया स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान लगभग सभी के चेहरे पर मुस्कान और संतोष भरा भाव है। तस्वीर यह बयां कर रही है कि India Pakistan War के बीच भारतीय सेना कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही है। ये तस्वीर देख सभी भारतवासी तसल्ली से संतुष्टि की अनुभुति कर सकेंगे।

भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तान में मचा हाहाकार

अपने बल और पराक्रम से दुश्मन खेमा में हाहाकार मचाने वाली भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। स्थिति ये है कि सेना के पराक्रम से दुश्मनों कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं। कभी बुझदिलों की तरह छिप कर वॉर कर रहे हैं, तो कभी निर्दोष लोगों को निशाने पर ले रहे हैं। इसी क्रम में India Pakistan War के बीच भारतीय सेना ने अपने सौर्य और पराक्रम के बल पर दुश्मनों के कई आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया है। स्थिति ये है कि पाकिस्तान में हाहाकार मचा है और दुश्मन अपने जान की भीख मांगते भाग रहे हैं।

Exit mobile version