Rajnath Singh: नापाक मंसूबों के साख नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकियों को सख्ती से जवाब दिया है। इसका जिक्र पीएम मोदी, अमित शाह के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर दिया है। इसी फेहरिस्त में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेठ ने राजनाथ सिंह से वार्ता की है। भारतीय रक्षा मंत्री की सख्ती के बाद अमेरिका की दखल और तेज हो गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पाकिस्तान को लगभग लताड़ते हुए कहा है कि वो पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करे। बता दें कि Rajnath Singh ने कश्मीर नरसंहार की भर्त्सना करते हुए अमेरिका के समक्ष पाकिस्तान का सारा कच्चा-चिट्ठा खोल दिया है। इसके बाद अमेरिका, Pakistan के प्रति और सख्त है व आतंक का आका को लताड़ लगा रहा है जिससे उसकी सार्वजनिक रूप से फजीहत हो रही है।
भारतीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh की सख्ती के बाद America का दखल तेज!
सोशल मीडिया हैंडल से माध्यम से एक अहम जानकारी सामने आई है। राजनाथ सिंह के कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “अमेरिकी रक्षा सचिव Pete Hegseth ने रक्षा मंत्री से बात की है और पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सचिव हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।”
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने सख्ती के साथ आतंक को खत्म करने की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि “पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने का इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट और स्पष्ट रूप से निंदा करना और उन्हें उजागर करना महत्वपूर्ण है।” इसके बाद अमेरिका ने भारत के साथ कदम से कदम मिलाने और आतंकियों को जड़ से समाप्त करने में साथ देने की बात कही है।
कश्मीर नरसंहार पर आतंक के आका Pakistan को फिर लगी लताड़
सार्वजनिक रूप से फजीहत झेल रहे आतंक के आका पाकिस्तान को एक बार फिर लताड़ लगी है। रक्षा मंत्री Rajnath Singh के सख्त रुख के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी Pakistan को फटकारा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पाकिस्तान हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करे जो पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में हैं। JD Vance ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान, अपनी जिम्मेदारी के अनुसार भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए। कुलजमा बात ये है कि आतंक का आका पहलगाम हमले के बाद चौतरफा घिर रहा है और मुंह छिपाते फिर रहा है।