Tejashwi Yadav: आरिफ मोहम्मद खान का गवर्नर के रूप में बिहार आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना ही है कि, नीतीश कुमार को लेकर एक नई चर्चा छिड़ गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव से उलट बिहार के पूर्व सीएम Lalu Yadav ने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में वापसी का दरवाजा खुला होने की बात कही है। लालू यादव द्वारा दिए इस संकेत पर Tejashwi Yadav ने खुलकर अपना पक्ष रखते हुए बड़ा संकेत दे दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले Nitish Kumar, लालू यादव और तेजस्वी यादव को लेकर छिड़े चर्चा के बीच सबकी निगाहें बीजेपी पर टिकी हैं। BJP मानो संशय में नजर आ रही है और फिलहाल कुछ भी स्पष्ट करने की स्थिति में नही है। हालांकि, फिर भी सियासी गलियारों में Bihar Politics के नए समीकरण पर बात हो रही है और तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Nitish Kumar की वापसी पर Lalu Yadav, Tejashwi Yadav का अहम संकेत!
“JDU के साथ गठबंधन कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।” ये बात पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा था। हालांकि, सियासत में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। यही वजह है कि नेताओं का एक दल से दूसरे दल या एक गठबंधन का साथ छोड़ दूसरे का दामन थामना लोगों के लिए अब अप्रत्याशित नहीं रहा है। खैर, इन सबसे इतर बिहार की राजनीति में Nitish Kumar को लेकर एक नई चर्चा छिड़ गई है। दरअसल, नए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के शपथ के दौरान पूर्व सीएम लालू यादव ने अपने सुपुत्र Tejashwi Yadav से इतर नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी। Lalu Yadav ने वर्तमान सीएम के लिए कहा कि “दरवाजे खुले हैं आपके लिए।”
Bihar Assembly Election 2025 से ठीक पहले RJD चीफ लालू यादव द्वारा दिए इस बयान ने राज्य में जोरदार राजनीतिक उठापटक के संकेत दिए हैं। हालांकि, फिलहाल NDA में टूट की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं। तेजस्वी यादव ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए लालू यादव के बयान का संक्षिप्त अर्थ बताया है। Tejashwi Yadav का कहना है कि “लालू जी ने ऐसा बयान सिर्फ कयासों पर विराम लगाने और पत्रकारों को शांत रखने के लिए दिया है।” RJD नेता भले ही स्पष्टीकरण दे रहे हैं, लेकिन पूर्व की उठापटक को देखते हुए बिहार की राजनीति में बड़ा उलटटफेर होने के आसार जताए जा रहे हैं।
CM नीतीश कुमार की चुप्पी के बीच संशय में BJP!
बिहार में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और तेजस्वी यादव व Lalu Yadav के बयानों के बीच JDU की सहयोगी दल बीजेपी संशय में नजर आ रही है। हालांकि, पार्टी की ओर से लगातार NDA के मजबूत होने की बात कही जा रही है। डिप्टी सीएम और बिहार BJP के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि “नीतीश जी, लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई RJD का क्या है। ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू यादव डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।”
बीजेपी भले ही Nitish Kumar के साथ का भरोसा लेकर चल रही है, लेकिन अंदर की अंदर नीतीश कुमार की चुप्पी बीजेपी को भी खल रही होगी। क्या नीतीश कुमार, BJP के साथ बने रहेंगे या RJD व Tejashwi Yadav के साथ नया समीकरण साधकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरेंगे? इस सवाल पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि, तमाम कयासबाजी और चर्चाओं के बीच अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिहार सीएम का अगला कदम क्या होता है।